इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने फैंस को एक बार फिर से निराश किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मजबूत स्थिति में होने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिर में 10 रन से मैच गंवा दिया है. सीएसके की यह इस सीजन में अब तक खेले गए 6 मैच में चौथी हार है. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार का ठिकरा बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन पर फोड़ा है.


केकेआर ने सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (81) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 167 रन बनाए. जिसके जवाब में सीएसके शेन वाटसन (50) के अर्धशतक और अंबाती रायुडू (30) के साथ दूसरे विकेट की उनकी 69 रन की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी.


सुपरकिंग्स की टीम एक समय 10 ओवर में एक विकेट पर 90 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन सुनील नारायण 31 रन पर एक विकेट, वरूण चक्रवर्ती 28 रन पर एक विकेट और आंद्रे रसेल 18 रन पर एक विकेट ने आखिरी 10 ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए केकेआर की वापसी करवाई और जीत दिला दी.


धोनी ने कहा, ''बीच के ओवरों में उन्होंने दो या तीन ओवर काफी अच्छे फेंके. हमने इस दौरान विकेट गंवाए. अगर आखिरी ओवर्स में हमारी बल्लेबाजी बेहतर होती तो नतीजा अलग हो सकता था. शुरुआत में हमने नई गेंद से काफी रन दे दिए. कर्ण शर्मा ने काफी अच्छी गेंदबाज की. गेंदबाजों ने उन्हें 167 पर रोक दिया लेकिन बल्लेबाजों ने हमें निराश किया.''


उन्होंने कहा, ''अंतिम ओवरों में अगर आखिरी ओवर को छोड़ दिया जाए तो हम बाउंड्री नहीं लगा पाए और ऐसी स्थिति में आपको कुछ नया करना होता है. अगर कोई छोटी गेंद कर रहा है तो आपको बाउंड्री जड़ने के तरीके ढूंढने होते हैं.''


बता दें कि सीएसके ने मुंबई को हराकर इस सीजन में जीत के साथ आगाज किया था. लेकिन उसके बाद टीम को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद सीएसके ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से मात देकर शानदार वापसी की. लेकिन बुधवार को खेले गए मुकाबले में एक बार फिर से टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया.


नॉन-स्ट्राइक पर ज्यादा बाहर निकले वाले बल्लेबाजों को लेकर पोटिंग उठा सकते हैं ये कदम, अश्विन ने दी जानकारी