IPL 2020: धोनी समेत करोड़ो की कीमत वाले वो खिलाड़ी जिनसे लाखों भी वसूल नहीं हुए
IPL 2020: 13वें सीजन में केकेआर की टीम ने कमिंस जैसे स्टार गेंदबाज पर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का दांव लगाया. लेकिन वह शुरुआती 10 मैचों में सिर्फ तीन विकेट ही ले पाए.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में गुरुवार से प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है. एक तरफ जहां इस सीजन में पडिकल, तेवतिया, नटराजन जैसे युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बनें तो वहीं धोनी, वाटसन, मैक्सवेल और कमिंस जैसे दिग्गज खिलाड़ी परफॉर्म नहीं कर पाने के चलते आलोचकों के निशाने पर रहे. कमिंस को केकेआर ने बड़ी उम्मीदों के साथ 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत चुकाकर खरीदा था, लेकिन वह पूरे सीजन में अपनी कीमत के बराबर भी विकेट नहीं हासिल कर पाए. मैक्सवेल जैसे स्टार खिलाड़ी पर भी 10 करोड़ रुपये का दांव लगाया गया, लेकिन पूरे सीजन में उनके बल्ले से एक छक्का भी नहीं निकला.
महेंद्र सिंह धोनी: धोनी की अगुवाई में सीएसके आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों से एक रही है. लेकिन 13वां सीजन में धोनी ना सिर्फ कप्तान के तौर पर बल्कि बतौर बल्लेबाज भी पूरी तरह से असफल साबित हुए. धोनी ने 12 पारियों में केवल 200 ही बनाए. इस सीजन में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 47 रन था.
शेन वाटसन: पिछले दो सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फाइनल मैचों में शेन वाटसन सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए. लेकिन इस सीजन में वाटसन बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और वह सिर्फ 6 पारियों में 30 से ज्यादा रन बना पाए. इतना ही नहीं अपने निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से शेन वाटसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया.
ग्लेन मैक्सवेल: किंग्स इलेवन पंजाब को इस सीजन में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने लगभग हर मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन टीम का मीडिल ऑर्डर उसका फायदा नहीं उठा पाया क्योंकि स्टार बल्लेबाज मैक्सवेल अच्छे फॉर्म में नहीं थे. मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने पूरे मौके दिए और वह 13वें सीजन में सिर्फ 108 रन बना पाए और उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला.
आंद्रे रसेल: केकेआर के प्लेऑफ में नहीं पहुंचने की एक वजह स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल का फ्लॉप होना रहा. 2019 के आईपीएल में रसेल सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे थे और उन्होंने 56.67 की औसत से 510 रन बनाए थे. रसेल ने आईपीएल-13 में 13.00 की औसत से 117 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 25 था. रसेल हालांकि 6 विकेट लेने में जरूर कामयाब रहे.
पैट कमिंस: केकेआर ने पैट कमिंस पर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे मंहगा दांव लगाया. कमिंस ने पहले 10 मैचों में सिर्फ तीन विकेट लिए थे. इसके बाद अंतिम पिछले चार मैचों में उन्होंने नौ विकेट चटकाए, जिसमें चार विकेट लिए. लेकिन केकेआर की टीम को कमिंस के देरी से फॉर्म में आने की कीमत 13वें सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होकर चौंकानी पड़ी.
कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मैच खेलता रहा क्रिकेटर, पाकिस्तान से आया चौंकाने वाला मामला
IPL 2020: मुंबई और दिल्ली की टक्कर से आज शुरू होगा प्लेऑफ, जानिए क्यों भारी है रोहित की टीम का पलड़ा