इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालिफायर मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को एलिमिनेटर मुकाबले में 6 विकेट से हराकर क्वालिफायर टू में जगह बनाई है. हैदराबाद की जीत में केन विलियमसन ने नाबाद अर्धशतक लगाकर अहम भूमिका निभाई. कप्तान डेविड वार्नर ने केन विलियमसन की जमकर तारीफ की है.


केन विलियमसन को अपने शानदार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस सीजन में बल्लेबाजी के कम मौके मिलने के बावजूद केन ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. विलियमसन ने कहा, ''यह मुश्किल मैच था लेकिन हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. उनके पास शानदार बल्लेबाज हैं और उन्हें कम स्कोर पर रोकना एक चुनौती थी. बल्लेबाजी करते हुए उनके दो विश्वस्तरीय लेग स्पिनरों का सामना करना आसान नहीं था. यह अच्छा रहा कि हमने उनके ओवरों में अधिक विकेट नहीं गंवाए.''


डेविड वार्नर केन विलियमसन के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. वार्नर ने कहा, ''केन ने गजब की पारी खेली. वह न्यूजीलैंड की तरफ से वर्षों से ऐसा कर रहा है. हमारे स्पिनरों ने बीच के ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की.''


बता दें कि 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उस वक्त मुश्किल में फंसती नज़र आ रही थी जब उसने 62 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन केन विलियनसन ने पांचवे विकेट के लिए जेसन होल्डर के साथ नाबाद 70 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिला दी. केन विलियमसन ने 50 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि होल्डर 24 रन बनाकर नाबाद रहे.



IPL 2020: RCB के कप्तान विराट कोहली ने बयां किया अपना एक और दर्द, बोले- अब इसकी आदत हो गई


IPL 2020: डेविड वार्नर को आउट दिए जाने पर खड़ा हुआ विवाद, अंपायर पर उठे गंभीर सवाल