इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शनिवार को हुए डबल हैडर के बाद प्वाइंट्स टेबल में फिर से बदलाव हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सीएसके को पांच विकेट के साथ मात दी. टूर्नामेंट में यह दिल्ली की सातवीं जीत थी और अब टीम 14 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्ले ऑफ में जाना लगभग तय हो गया है.


मुंबई इंडियंस की टीम 12 प्वाइंट्स और +1.353 के रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है. आरसीबी के भी 12 प्वाइंट्स हैं लेकिन -0.096 रन रेट होने की वजह से वह तीसरे स्थान पर बनी हुई है. केकेआर की टीम आठ प्वाइंट्स और -0.684 नेट रन रेट के साथ चौथे पायदान पर है.


सनराइजर्स हैदराबाद 6 प्वाइंट्स और +0.009 के नेट रन रेट के साथ पांचवे पायदान पर है. सीएसके अब 9 मैच में 6 प्वाइंट्स और -0.386 के रन रेट के साथ सातवें पायदान पर है.


राजस्थान रॉयल्स की टीम भी 9 मैच में 6 प्वाइंट्स और -0.778 नेट रन रेट के साथ सातवें पायदान पर है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब 8 मैच में चार प्वाइंट्स के साथ आखिरी पायदान पर मौजूद है.


ऑरेंज कैप पर राहुल का कब्जा बरकरार


केएल राहुल ने 8 मैच में 448 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. मयंक अग्रवाल 382 रन के साथ दूसरे और डु प्लेसी 365 रन के साथ तीसरे पायदान पर हैं. शिखर धवन 359 रन के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली 347 रन बनाकर पांचवे स्थान पर हैं.


पर्पल कैप की रेस में रबाडा ने खुद की स्थिति पहले से कहीं ज्यादा मजबूत कर ली है. रबाडा 9 मैच में 19 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं. दूसरे नंबर पर अब चहल की एंट्री हो गई है. चहल ने 9 मैच में 13 विकेट हासिल किए हैं. तीसरे पायदान पर जोफ्रा आर्चर हैं जो कि टूर्नामेंट में अब तक 12 विकेट ले चुके हैं.





IPL 2020: धोनी ने मानी गलती, ब्रावो से आखिरी ओवर नहीं करवाने पर कही चौंकाने वाली बात

RR vs RCB: आखिरी ओवर के लिए आर्चर को बचाकर रखने की रणनीति राजस्थान को पड़ी भारी