IPL 2020: प्ले ऑफ की रेस से लगभग बाहर हुईं ये तीन टीमें, प्वाइंट्स टेबल का सारा हाल जानें
IPL 2020: आईपीएल के 13वें सीजन का लीग राउंड अब समाप्त होने की ओर बढ़ रहा है. इसके साथ ही प्ले ऑफ में पहुंचने वाली टीमों की स्थिति भी साफ होती जा रही है.
![IPL 2020: प्ले ऑफ की रेस से लगभग बाहर हुईं ये तीन टीमें, प्वाइंट्स टेबल का सारा हाल जानें IPL 2020 UAE, Points Table, Orange Cap, Purple Cap Latest Updates IPL 2020: प्ले ऑफ की रेस से लगभग बाहर हुईं ये तीन टीमें, प्वाइंट्स टेबल का सारा हाल जानें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/25135204/kl-rahul-one.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शनिवार को हुए डबल हैडर के बाद प्ले ऑफ की तस्वीर साफ होती दिखाई दे रही है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने हैदराबाद को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में हराकर प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. वहीं मुंबई इंडियंस 14 प्वाइंट्स और +1.448 नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 14 प्वाइंट्स और +0.434 के साथ दूसरे पायदान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की टीम को भी 10 में से 7 मुकाबलों में जीत मिली है. आरसीबी 14 प्वाइंट्स और +0.182 के नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर है.
पिछले कुछ मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद केकेआर की टीम ने शनिवार को शानदार वापसी की. केकेआर 12 प्वाइंट्स और -0.476 के नेट रन रेट के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है. लगातार चार जीत हासिल कर किंग्स इलेवन पंजाब ने भी अपने आप को टूर्नामेंट में बनाए रखा है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 10 प्वाइंट्स और -0.103 के नेट रन रेट के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गई है.
इन टीमों के लिए उम्मीद लगभग खत्म
सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब नहीं के बराबर ही बची हैं. हैदराबाद की टीम 8 प्वाइंट्स और +0.029 के नेट रन रेट के साथ छठे पायदान पर है. वहीं राजस्थान रॉयल्स 8 प्वाइंट्स और -0.620 के नेट रन रेट के साथ सातवें पायदान पर मौजूद है. सीएसके 6 प्वाइंट्स के साथ टेबल में आखिरी पायदान पर बनी हुई है.
केएल राहुल सबसे आगे
ऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल ने अपनी बढ़त कम होने नहीं दी है. केएल राहुल टूर्नामेंट में 567 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं. लगातार दो शतक लगाने वाले शिखर धवन हालांकि केएल राहुल को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. धवन ने अब तक खेले गए 11 मैचों में 471 रन बनाए हैं. तीसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल हैं जिन्होंने 398 रन बनाए हैं.
पर्पल कैप की रेस में रबाडा के आस पास कोई गेंदबाज नहीं है. रबाडा 11 मैचों में 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. दूसरे पायदान पर जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने 10 मैच में 17 विकेट लिए हैं. मोहम्मद शमी 11 मैच में 17 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में तीसरे स्थान पर हैं.
IPL 2020: 13वें सीजन में बिल्कुल शांत है मैक्सवेल का बल्ला, 11 मैचों में नहीं लगा पाए एक भी छक्का
IPL 2020: हैदराबाद पर मिली जीत के बाद राहुल की खुशी का ठिकाना नहीं, किया यह दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)