इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का विजेता मिलने में अब बस एक मैच बाकी है. लेकिन क्वालिफायर टू में शिखर धवन की 78 रन की पारी से ऑरेंज कैप की रेस और ज्यादा दिलचस्प हो गई है. इसके साथ ही चार विकेट लेकर हैदराबाद का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना तोड़ने वाले रबाडा ने एक बार फिर से पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है.


आईपीएल 13 के दौरान केएल राहुल कमाल के फॉर्म में थे. केएल राहुल की टीम को इस सीजन में प्लेऑफ का सफर तय नहीं कर पाई, पर अपनी शानदार बल्लेबाजी के जरिए 14 मैच में 670 रन बनाने वाला यह खिलाड़ी अब तक ऑरेंज कैप होल्डर बना हुआ है.


फाइनल मुकाबले से पहले हालांकि केएल राहुल की ऑरेंज कैप खतरे में पड़ती दिख रही है और उसकी वजह है शिखर धवन की उम्दा बल्लेबाजी. धवन ने हैदराबाद के खिलाफ 78 रन की पारी खेलकर ना सिर्फ दिल्ली को पहली बार फाइनल में पहुंचाया है, बल्कि इस सीजन में 600 रन भी पूरे कर लिए हैं.


शिखर धवन इस सीजन में 16 मैच में 603 रन बना चुके हैं. धवन अगर फाइनल मुकाबले में 68 या उससे ज्यादा की पारी खेलने में कामयाब हो जाते हैं तो वह राहुल को पछाड़कर ऑरेंज कैप के विजेता बन जाएंगे. डेविड वार्नर के बाहर होने की वजह से अब इस रेस में और कोई खिलाड़ी नहीं रह गया.


पर्पल कैप फिर से रबाडा के पास


पिछले चार मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रबाडा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहम मुकाबले में शानदार वापसी की. रबाडा ने हैदराबाद के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और इसके साथ ही इस सीजन में अपने विकेटों की संख्या को 29 तक पहुंचा दिया. रबाडा अब इस सीजन में 29 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं.


रबाडा को हालांकि जसप्रीत बुमराह से कड़ी चुनौती मिल रही है. बुमराह ने 14 मैच में अब तक 27 विकेट हासिल किए हैं और उनके पास रबाडा को पछाड़कर पर्पल कैप हासिल करने का एक और मौका है.



जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट फिर हुआ वायरल, 6 साल पहले ही बाइडेन की जीत पर भविष्यवाणी की थी


IPL 2020: होल्डर को बोली में नहीं खरीदे जाने से गंभीर निराश, बताया क्यों खास है यह खिलाड़ी