IPL 2020: रोहित शर्मा को बाहर करने पर बुरा फंसा BCCI, खड़े हुए बेहद ही गंभीर सवाल
IPL 2020: बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए अनफिट बताया है, जबकि स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल में हिस्सा लेना जारी रखा है.
रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग इंजरी को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से रोहित शर्मा का चयन ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए नहीं हुआ है. लेकिन रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरकर खुद को फिट बताया है. इन सबके बीच बीसीसीआई से यह सवाल किया जा रहा है कि जो खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए फिट है वह एक महीने बाद होने वाले टूर्नामेंट के लिए कैसे अनफिट हो सकता है.
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर किसी भी फॉर्मेट के लिए रोहित शर्मा का चयन नहीं किया है. बीसीसीआई ने 26 अक्टूबर को बयान जारी रोहित और ईशांत शर्मा की चोट के बारे में सिर्फ इतना कहा था, "बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा की स्थिति पर नजर रख रही है."
रोहित शर्मा ने खुद को बताया फिट
शर्मा ने मंगलवार को हैदराबाद के साथ हुए मैच के बाद कहा था कि उनकी मांसपेशियों की चोट बिल्कुल ठीक है और वह फिट हैं. शर्मा ने कहा था, "मैं यहां कुछ और मैच खेलने को तैयार हूं. देखते हैं, क्या होता है. हैमस्ट्रिंग इंजरी बिल्कुल ठीक है."
यह बयान उस दिन आया, जब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मीडिया के एक धड़े से कहा कि रोहित को आस्ट्रेलियाई दौरे के लिए इसलिए नहीं चुना गया, क्योंकि वे फिट नहीं हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें अनफिट ही मान रही है.
हालांकि बीसीसीआई से जुड़े हुए सूत्रों का कहना है कि अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले अपनी फिटनेस साबित करने में कामयाब हो जाते हैं तो उनका चयन हो जाएगा. लेकिन मुंबई इंडियंस ने यही कहा है कि रोहित शर्मा की चोट गंभीर नहीं थी और वह एक हफ्ते में इस चोट से उभर गए हैं.
इस पूरे मामले में बीसीसीआई और रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस के बीच उनकी फिटनेस को लेकर बात नहीं होने का मसला भी सामने आ रहा है. पूरे विवाद से एक बात साफ है कि रोहित शर्मा की चोट को लेकर बीसीसीआई में पारदर्शिता की कमी है.
IPL 2020: राशिद खान बोले- मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराने से आत्मविश्वास बढ़ा
Virat Kohli Birthday Special: सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल विराट के नाम हैं ये रिकॉर्ड्स