IPL 2020: हार के बाद फूटा स्मिथ का गुस्सा, प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर इन्हें ठहराया जिम्मेदार
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में दो जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया था. लेकिन टीम ने बाद में लय खो दी.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में अब प्लेऑफ की स्थिति लगभग साफ होती हुई दिखाई दे रही हैं. रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली 60 रनों से हार के बाद राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल-13 में सफर खत्म हो गया. इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं. कप्तान स्मिथ ने लगातार विकेट गिरते रहने को हार की वजह बताया है.
राजस्थान को जीतने के लिए 192 रन चाहिए थे. रॉबिन उथप्पा ने पहली ही गेंद पर छक्का मार अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की, लेकिन पहले ओवर की आखिरी गेंद पर वह बोल्ड हो गए. यहां से राजस्थान लगातार विकेट खोती रही. टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया.
स्मिथ ने बताया कि उनकी टीम के लिए मैच में वापसी करना बेहद ही मुश्किल था. स्मिथ ने कहा, "मुझे लगा था कि यह 180 का विकेट है. यहां थोड़ी ओस थी. पावरप्ले में चार विकेट खोना काफी बुरा रहा, वहां से वापसी करना काफी मुश्किल होता है."
बल्लेबाज रहे हार के जिम्मेदार
पैट कमिंस ने राजस्थान की हार की नीवं रख दी थी. उन्होंने पावर प्ले में राजस्थान के मुख्य बल्लेबाजों बेन स्टोक्स, उथप्पा, स्मिथ को आउट किया. कप्तान ने कहा, "कमिंस ने अच्छी लैंग्थ पर गेंदबाजी की. हमें शुरुआत अच्छी मिली, लेकिन इसके बाद हम लगातार विकेट खोते रहे. लीग का अंत दुर्भाग्यपूर्ण रहा."
स्मिथ का मानना है कि उनके बल्लेबाजी जिम्मेदारी लेने में नाकाम रहे. उन्होंने कहा, "हमने लीग की अच्छी शुरुआत की थी और इस मैच से पहले भी दो मैच जीते थे. मध्य में हम अपनी राह भटक गए. हमारे बल्लेबाजों, शीर्ष चार और पांच बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी नहीं ली."
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स इस साल प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रहेगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम को लीग राउंड में खेले गए 14 मैचों में से 6 में जीत मिली जबकि 8 में हार का सामना करना पड़ा.
KKR vs RR: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बने दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी को छोड़ा पीछे
IPL 2020: अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव, कप्तान एमएस धोनी ने दिए संकेत