IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रचा इतिहास, इस मामले में CSK को दी कड़ी टक्कर
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई है. इस जीत के साथ ही वार्नर की टीम बेहद ही खास क्लब में एंट्री पाने में कामयाब हो गई है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराने में कामयाब रही. सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस पर मिली जीत के साथ ही प्लेऑफ में भी जगह पक्की की. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद लगातार पांचवीं बार नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है.
2016 में विजेता बनने के बाद से ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शानदार खेल दिखाया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2016, 2017, 2018, 2019 और 2020 में लगातार पांच साल प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई है.
हैदराबाद के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ही वो टीमें हैं जिन्होंने लगातार पांच बार से अधिक नॉकआउट स्टेज या फिर प्लेऑफ में जगह बनाई है. आईपीएल के इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स 2008 में आईपीएल का पहला सीजन शुरू होने से लेकर 2015 तक लगातार 8 बार नॉकआउट या फिर प्लेऑफ खेलने में कामयाब रही है. हालांकि इस साल पहली बार सीएसके की टीम आईपीएल प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई.
मुंबई इंडियंस का शानदार रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा चार बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड भी प्लेऑफ और नॉकआउट स्टेज खेलने के मामले में शानदार रहा है. मुंबई इंडियंस की टीम ने लगातार 6 बार 2010 से 2015 तक नॉकआउट स्टेज और प्लेऑफ में जगह बनाई है.
बता दें कि इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर प्लेऑफ में 6 नवंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के साथ होगी. इस मैच की विजेता टीम को पहला मैच हारने वाली टीम के साथ 8 नवंबर को मैच खेलना होगा.
जिम्बॉब्वे की टीम ने किया कमाल, सुपर ओवर में पाकिस्तान को दी करारी मात
सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हुए, ICC से की यह मांग