IPL 2020 SRH vs KKR, Pitch & Weather Report and Match Preview:  इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 13 के आठवें मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर देखने को मिलेगी. इन दोनों ही टीमों के लिए आईपीएल 13 का आगाज अच्छा नहीं रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स को जहां अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 49 रन से हार का सामना करना पड़ा, वहीं वार्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद बेहद ही रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर से 10 रन से हार गई थी. लेकिन 8वें मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोलने में कामयाब हो जाएगी.


टीमों में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं


पहले मैच में हार के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में कोई बड़े बदलाव होने की संभावना नहीं है. हैदराबाद की टीम में हालांकि कमजोर मीडिल ऑर्डर को देखते हुए केन विलियमसन की वापसी हो सकती है. लेकिन मैच से पहले उनका फिट होना जरूरी है, क्योंकि वार्नर ने पहले मुकाबले के बाद उनके चोटिल होने की जानकारी दी थी. टीम में एक और बदलाव संदीप शर्मा को लेकर देखने को मिल सकता है जो कि पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए.


वहीं बात अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की करें तो टीम में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ करारी हार के बावजूद दिनेश कार्तिक ने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया था. दिनेश कार्तिक का कहना था कि सिर्फ एक मैच के आधार पर खिलाड़ियों को टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है. कार्तिक ने पहले मैच में फ्लॉप रहने वाले मोर्गन और कमिंस का भी पक्ष लिया.


Pitch Report- पिच रिपोर्ट


सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटर्स के बीच अबू धाबी के मैदान पर शनिवार का मैच खेला जाएगा. आज के मैच में पिच से स्पिनर के लिए मददगार रहने की संभावना जताई जा रही है. दूसरी पारी के दौरान ड्यू फैक्टर भी काम करेगा, इसलिए हो सकता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करे.


Weather Report- कैसा रहेगा मौसम


अबू धाबी में खिलाड़ियों को गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शनिवार को अबू धाबी में 39 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की आशंका है. इसके अलावा आद्रता का लेवल 80 फीसदी से 85 फीसदी के बीच रह सकता है.


किसका पलड़ा रहेगा भारी


आज के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों और सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. कोलकाता के बल्लेबाज अगर अच्छा फॉर्म दिखाते हैं तो टीम के जीतने की संभावना अधिक है. हालांकि केकेआर की गेंदबाजी ज्यादा मजबूत नहीं है क्योंकि उसमें अनुभवी खिलाड़ियों की कमी दिखाई देती है. वहीं हैदराबाद की टीम को अपने ओपनर्स के अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी.


प्लेइंग इलेवन (संभावित)


केकेआर: दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), सुनील नरेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, निखिल नायक, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, संदीप वारियर, शिवम मावी.


सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा.


IPL 2020: जीत के बाद टीम के बचाव में उतरे अय्यर, इस बात के लिए नहीं लगाएंगे डांट