इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के तीसरे मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से मात देकर जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया है. पिछले सीजन में अपने शुरुआती 6 मुकाबले हारने वाली आरसीबी के लिए यह जीत किसी ड्रीम स्टार्ट से कम नहीं है. बेहतरीन शुरुआत से खुश विराट कोहली ने जीत का श्रेय अपने स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को दिया है.


विराट कोहली ने कहा, ''यह बेहतरीन है, क्योंकि पिछले साल को हम सिर्फ हारने वाले ही साइड ही खड़े होते थे, लेकिन अब नतीजा बदल गया है. हमने एक टीम के तौर पर अच्छा खेल दिखाया और उसका नतीजा जीत के तौर पर मिला है.''


विराट ने चहल के स्पेल को टर्निंग प्वाइंट बताया है. उन्होंने कहा, ''चहल हमारे लिए शानदार साबित हुए. चहल ने ही पूरे मैच को बदल कर रख दिया. चहल ने साबित किया कि क्यों वो दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक हैं. चहल ने आक्रमक गेंदबाजी की और उसी ने मैच हमारे पक्ष में डाला.''


विराट ने ओपनिंग पार्टनरशिप को भी महत्वपूर्ण बताया. आरसीबी के कप्तान ने कहा, ''देवदत्त और फिंच दोनों ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. डिविलियर्स की बल्लेबाजी ने हमें 160 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की. दुबे ने आखिरी ओवरों में जिस तरह से गेंदबाजी की वह भी हमारे लिए बहुत अच्छा साबित हुआ.''


बता दें कि आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पडिकल और डिविलियर्स के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्नर की टीम 19.4 ओवर में 152 रन बनाकर ऑलाउट हो गई. चहल को 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.


IPL ही नहीं बल्कि फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मैच में भी देवदत्त पडिकल ने किया है यह कमाल