RCB vs RR: आईपीएल 2020 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया. इस सीज़न में बैंगलोर की यह तीसरी जीत है. इस जीत के साथ ही कोहली की आरसीबी ने प्वाइंट टेबल में पहला स्थान भी हासिल कर लिया था. इस मैच के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया को एक खास तोहफा दिया.
दरअसल, कोहली ने तेवतिया को जीत के बाद अपनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी साइन करके दी. आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस पल को भी शेयर भी किया. शायद ही कभी तेवतिया कोहली के इस गिफ्ट को भूल पाएंगे.
गौरतलब है कि आईपीएल 2020 में लेग स्पिन ऑलराउंडर राहुल तेवतिया शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में एक ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिताने वाले तेवतिया ने आरसीबी के खिलाफ मैच में भी तीन शानदार छक्के जड़े. पंजाब के खिलाफ 53 रनों की पारी खेलने वाले तेवतिया ने बैंगलोर के खिलाफ 12 गेंदो में 24 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
तेवतिया को इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी की बीमर गेंद का सामना भी करना पड़ा था, जिसपर वह बुरी तरह से गिर गए थे. लेकिन इसके बाद अगली दो गेंदो पर दो छक्के लगाकर उन्होंने सैनी को मुंह तोड़ जवाब दिया. शायद कोहली को तेवतिया का आक्रामक अंदाज़ काफी पसंद आया है और इसी कारण उन्होंने मैच के बाद तेवतिया को अपने ऑटोग्राफ के साथ जर्सी गिफ्ट में दी.
गौरतलब है कि इस मैच में राजस्थान ने पहले खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे. इसके जवाब में आरसीबी ने पांच गेंद शेष रहते ही दो विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. बैंगलोर के लिए कप्तान कोहली ने नाबाद 72 और देवत्त पड्डिकल ने 63 रन बनाए.