दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न का बिगुल बज गया है. 19 सितंबर से शुरू होने वाले IPL के 13वें संस्करण के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच गई हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल IPL का आयोजन बायो सिक्योर बबल में होगा. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली कोरोना वायरस महामारी के बीच क्रिकेट खेलने की अहमियत को समझते हैं और वह चाहते हैं कि सभी बायो सिक्योर बबल का सम्मान करें.
RCB के यूट्यूब शो 'बोल्ड डायरीज' पर बोलते हुए कोहली ने कहा, 'हम सभी यहां सिर्फ क्रिकेट खेलने के लिए आए हैं. कोरोना महामारी के बीच टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बायो सिक्योर बबल का सम्मान किया जाना चाहिए. आप सभी जानते हैं कि मैं दुबई में घूमना चाहता हूं, लेकिन यहां हम घूमने और मौत मस्ती करने नहीं आए हैं.'
कोहली ने आगे कहा कि ये वो वक्त नहीं है, जैसा कि पहले था. हम सभी को इस फेज को स्वीकार करना चाहिए. हममें से किसी को भी ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए, जिससे कोई भी मु्श्किल खड़ी हो.
कोरोना के कारण पांच महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहने पर कोहली ने कहा कि उन्हें लय में आने के लिए ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. इस बारे में कोहली ने कहा कि कुछ वक्त पहले तक आप सोच भी नहीं सकते थे कि आपके पास खेलने के लिए सबसे पहले आईपीएल होगा. कल जब मैं प्रैक्टिस के लिए जा रहा था, तो मुझे थोड़ा घबराहट महसूस हुई थी.