(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2020: विराट कोहली की टीम को रास नहीं आती हरी जर्सी, बेहद ही खराब है रिकॉर्ड
IPL 2020: विराट कोहली स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए हरी जर्सी का इस्तेमाल करती है. लेकिन इस जर्सी में विराट कोहली की टीम का रिकॉर्ड बेहद ही खराब है.
आईपीएल-13 में शानदार फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हरी जर्सी पहन कर उतरी थी. इस मैच में जीत बेंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचा देती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इस सीजन अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही चेन्नई ने बेंगलोर को एकतरफा मुकाबले में मात दी.
शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई ने बेंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया. यह बेंगलोर की इस सीजन की चौथी हार है. साथ ही यह बेंगलोर की हरी जर्सी में एक और हार है. 2016 से बेंगलोर हरी जर्सी पहनकर जब भी मैदान पर उतरी है उसे हार ही मिली है.
बेंगलोर 2011 सीजन से हर सीजन एक मैच हरी जर्सी में खेलती है जिसके माध्यम से वह इस धरती को साफ सुथरा रखने का संदेश देती है. हरी जर्सी में बेंगलोर ने कुल 10 मैच खेले हैं लेकिन सिर्फ दो बार ही उसे जीत मिली है. सात में उसे हार और एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है.
प्लेऑफ की राह है आसान
चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर बेंग्लोर के पास प्लेऑफ में पहुंचने वाली इस सीजन की पहली टीम बनने का मौका था. बेंगलोर इस सीजन 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और प्लेऑफ में जाने के लिए उसे एक जीत की दरकार है.
बेंगलोर के लिए हालांकि प्लेऑफ की राह अब भी ज्यादा मुश्किल नहीं है. बेंग्लोर को अपने बाकी बचे तीन मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज करने की है. अगर बेंगलोर ऐसा नहीं कर पाती है तो उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दूसरी टीमों की हार पर निर्भर रहना होगा.
IPL 2020: स्टोक्स के मुरीद हुए पोलार्ड, तारीफ में कही यह बड़ी बात
IPL 2020: क्रिस मॉरिस ने मैथ्यू हेडन से की देवदत्त पडकिल की तुलना, तारीफ में कही ये बड़ी बात