दुबई: महेंद्र सिंह धोनी के मैच जिताने के हुनर के कायल दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव के हालात में भी शांतचित्त बने रहने के उनके गुण को आत्मसात करना चाहते हैं. मिलर 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलेंगे. वह आठ साल तक किंग्स इलेवन पंजाब टीम में थे.
उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ''धोनी जिस तरह से खेलते हैं, मैं उनका कायल हूं. वह दबाव के क्षणों में भी शांतचित्त रहते हैं. मैं भी उसी तरह से मैदान पर रहना चाहता हूं.''
मिलर ने कहा, ''बतौर बल्लेबाज उनकी भी ताकत और कमजोरियां है और मेरी भी. मैं लक्ष्य का पीछा करते समय उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहता हूं. मैं उनकी तरह ‘फिनिशिर’ बनना चाहता हूं.''
उन्होंने कहा, ''देखते हैं कि मेरा करियर आगे कैसा होता है. उसके बाद ही मैं आकलन कर सकूंगा. धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में से हैं और कई बार साबित कर चुके हैं. मुझे उनकी बल्लेबाजी देखना पसंद है.''
मिलर ने पिछले साल पंजाब के लिए दस मैचों में 213 रन बनाये. उन्होंने कहा, ''पिछले कुछ साल से मै पंजाब के लिये ज्यादा मैच नहीं खेल रहा था और यही वजह है कि मैच भी नहीं जीत पा रहा था. अब मेरे पास ज्यादा अनुभव है और मुझे पता है कि क्या करना है.''
बता दें कि IPL के 13वें सीजन का शुरुआती मुकाबला 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. इस मैच के साथ ही IPL के 13वें सीजन की शुरुआत हो जाएगी. कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जा रहा है. इस वक्त सभी खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हैं. धोनी के फैन्स एक बार फिर उन्हें मैदान पर देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं. हाल ही में धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें: