IPL 2020: मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद डेविड वॉर्नर ने RCB को लेकर कही ये बड़ी बात
SRH vs MI: वॉर्नर ने मैच के बाद कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब से दर्दनाक हार के बाद अब अच्छा लग रहा है. मुंबई ने कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया था, लेकिन इस छोटे से मैदान पर उन्हें 150 रन पर रोकना अच्छा रहा.
IPL 2020: आईपीएल-13 के अंतिम लीग चरण मैच में मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है. हैदराबाद ने शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया और फिर बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया.
वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, "किंग्स इलेवन पंजाब से दर्दनाक हार के बाद अब अच्छा लग रहा है. मुंबई ने कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया था, लेकिन इस छोटे से मैदान पर उन्हें 150 रन पर रोकना अच्छा रहा. इसका काफी श्रेय गेंदबाजों को जाता है. नदीम ने शानदार गेंदबाजी की. शानदार गेंदबाजी के बाद हम बल्लेबाजी में भी अच्छा करना चाहते थे."
उन्होंने कहा, "हमारे साथ चोटों को लेकर काफी समस्या थी. लेकिन जीत की भावना के दम पर हम अच्छा कर रहे हैं. पिछले साल चोट के कारण केन विलियम्सन बाहर हो गए थे और जॉनी बेयरस्टो ने उनकी जगह लिया था. लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट में यह होता रहता है और आप चार विदेशी खिलाड़ी के साथ ही खेल सकते हैं."
कप्तान डेविड वॉर्नर ने नाबाद 85 और रिद्धिमान साहा ने नाबाद 58 रन बनाए. वॉर्नर ने 58 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के और साहा ने 45 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्का लगाया. हैदराबाद अब एलिमिनेटर छह नवंबर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी.
Dream11 GameChanger of Match 56 between @SunRisers and @mipaltan is David Warner. @Dream11 #YeApnaGameHai #Dream11IPL pic.twitter.com/RIXxsDaiIS
— IndianPremierLeague (@IPL) November 3, 2020
वॉर्नर ने कहा, "अगर हम इसी लय और प्रदर्शन को आगे भी जारी रखते हैं तो हमें वास्तव में बहुत खुशी होगी. मुझे खुद पर और अपनी टीम पर बहुत गर्व है. बैंगलोर की टीम एक अच्छी टीम है और विराट कोहली की अगुवाई में बेहतरीन खेल खेल रही है. उनकी टीम में काफी खतरनाक बल्लेबाज हैं. हम उन्हें 2016 फाइनल में हरा चुके हैं और मैं इस करो या मरो वाले मुकाबले में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं."
ये भी पढ़ें:
SRH vs MI: हैदराबाद ने मुंबई को मात देकर प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, वॉर्नर-साहा रहे जीत के हीरो
SRH vs MI: मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार का कारण