IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स को मिली लगातार चौथी हार, कुमार संगकारा ने जताई ये चिंता
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का कहना है कि आईपीएल प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जगह सुरक्षित है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को लेकर चिंता और अनिश्चितता बढ़ गई है.
दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 51वें मुकाबले में नौ विकेट से हराया. इस हार से दिल्ली कैपिटल्स की परेशानी बढ़ गई है. आईपीएल 2020 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने उसे हर हाल में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराना होगा. दिल्ली के हारने की स्थिति पर उसे दूसरों टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा. श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का कहना है कि आईपीएल प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जगह सुरक्षित है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को लेकर चिंता और अनिश्चितता बढ़ गई है.
संगकारा ने कहा, 'मुझे लगता है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी सुरक्षित हो जाएगी. मैं अचानक दिल्ली कैपिटल्स के लिए चिंतित हो गया हूं. पिछले कुछ मैचों में उनकी बल्लेबाजी उतनी मजबूत नहीं रही जितनी होनी चाहिए थी. टीम की बल्लेबाजी शीर्ष क्रम पर अधिक निर्भर है और बाकी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं. वे चौथे नंबर पर हो सकते हैं लेकिन मैं यकीन के साथ कुछ नहीं कह सकता.'
दिल्ली कैपिटल्स तीसरे स्थान पर
नौ मैच जीतकर मुंबई इंडियंस शीर्ष पर है. वहीं दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है. तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है. बैंगलोर और दिल्ली दोनों सात-सात मैच जीते हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर बैंगलोर दूसरे नंबर पर है. दिल्ली और बैंगलोर मुकाबले में जो टीम मैच जीतेगी वह आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. हारने वाली टीम को अन्य मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.
मुंबई ने दिल्ली को दी करारी शिकस्त
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 14.2 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज़ इशान किशन ने मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदो में नाबाद 72 रन बनाए.
IPL 2020: एबी डिविलियर्स का खास रिकॉर्ड, गेल-कोहली के साथ इस क्लब में हुए शामिल
IPL 2020: इस गेंदबाज के सामने विराट कोहली का बल्ला हो जाता है खामोश, रिकॉर्ड 7वीं बार किया आउट