IPL 2020: दिल्ली से हार के बाद भी RCB ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, विराट ने कही ये बड़ी बात
RCB की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच हार गई, लेकिन फिर भी वह आईपीएल-13 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल रही है.
अबू धाबी: विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बेशक सोमवर को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच हार गई, लेकिन फिर भी वह आईपीएल-13 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल रही है. कोहली ने भी कहा है कि टीम ने क्वालीफाई करने के लिए पूरे टूर्नामेंट में अच्छी क्रिकेट खेली. बैंगलोर ने दिल्ली को 153 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मैच के बाद कोहली ने कहा, "यह मिश्रित भावना है. आप मैदान पर आते हो और कोशिश करते हो कि परिणाम आपके पक्ष में आए. शायद 11वें ओवर तक 17.3 ओवरों के आंकड़ों के बारे में टीम प्रबंधन ने हमें बता दिया था. मैच हमारे साथ से जा रहा ता लेकिन मध्य के ओवरों में हमने उसे अपने नियंत्रण में ले लिया था." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमने टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने के लिए शानदार क्रिकेट खेली है. फाइनल से पहले हमारे पास दो और मैच हैं."
इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स की टीम के 14 मैचों में 16 अंक हो गए हैं. वहीं, लगातार चार हार के बावजूद बैंगलोर की टीम दिल्ली को 17.3 ओवर तक जीत से रोककर 14 अंक के साथ प्ले ऑफ में पहुंची. बैंगलोर के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से आरसीबी फैन्स और टीम बेहद खुश है. बैंगलोर ने कोलकाता को नेट रन रेट के आधार पर पछाड़ा. केकेआर के भी 14 अंक हैं. प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम का फैसला मंगलवार को हैदराबाद और मुंबई के बीच होने वाले अंतिम लीग मैच से होगा. हैदराबाद की टीम अगर जीत दर्ज करती है तो प्ले ऑफ में जगह बनाएगी जबकि उसकी हार पर नाइट राइडर्स नाकआउट खेलेगा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2020: RCB को सपोर्ट करने पहुंचीं प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा, व्हाइट ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स जीतकर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हारकर प्ले आफ में, यहां जानिए कैसे