IPL 2021: इन दिग्गज खिलाड़ियों का हो सकता है ये आखिरी आईपीएल सीजन, लिस्ट में 2 भारतीय हैं शामिल
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले गए पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. साथ ही टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बल्ले से नाकाम रहे.
![IPL 2021: इन दिग्गज खिलाड़ियों का हो सकता है ये आखिरी आईपीएल सीजन, लिस्ट में 2 भारतीय हैं शामिल IPL 2021: 3 Players who might be playing their last season Imran Tahir Harbhajan Singh MS Dhoni IPL 2021: इन दिग्गज खिलाड़ियों का हो सकता है ये आखिरी आईपीएल सीजन, लिस्ट में 2 भारतीय हैं शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/01235212/DHONI-IPL.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2021: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14 वें संस्करण की मेजबानी के लिये तैयार है. आईपीएल सीजन 2021 9 अप्रैल से 30 मई तक छह स्थानों पर खेला जाएगा. गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच आईपीएल का उद्घाटन मैच खेला जाएगा. इसके साथ ही लीग की शुरुआत हो जाएगी. हर सीज़न की तरह इस बार भी आईपीएल 2021 में कई दिग्गज मैच खेल रहे हैं. हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका ये सीजन आखिरी हो सकता है. चलिए जानते हैं वो कौन से प्लेयर हैं जिनका ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है.
एमएस धोनी सीएस संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले गए पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. साथ ही टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बल्ले से नाकाम रहे. उनके इस प्रदर्शन से फैन्स को निराशा हाथ लगी थी. पिछले सीजन धोनी रन बनाने के लिये संघर्ष करते हुए नजर आए. धोनी ने लंबे अंतराल के बाद आईपीएल 2020 में क्रिकेट में वापसी की थी. वह 25 मैचों में 25 की औसत और 116.27 के खराब स्ट्राइक रेट के साथ केवल 200 रन ही बना पाए. पूर्व भारतीय कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए आईपीएल 2021 खेल रहे हैं, लेकिन अगले संस्करण के लिए उनके उपलब्ध होने की संभावना कम हैं. अगर इस सीजन भी उनका फॉर्म खराब रहता है तो शायद वह अगला सीजन नहीं खेलें.
हरभजन सिंह केकेआर
भारत के अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह देश के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं. वह मुंबई इंडियंस (एमआई) के साथ लंबे वक्त तक जुड़े रहे. हालांकि 2018 संस्करण में भज्जी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले. आईपीएल 2020 में हरभजन सिंह ने अंतिम क्षणों में व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए लीग से अपना नाम वापस ले लिया था. इस सीजन केकेआर ने 40 वर्षीय गेंदबाज में दिलचस्पी दिखाई और आईपीएल 2021 की नीलामी के दौरान उन्हें खरीद लिया. केकेआर में पहले ही कई स्पिनर मौजूद हैं ऐसे में उन्हें कितने मुकाबलों में मौका मिलता है ये देखना दिलचस्प होगा. हरभजन आईपीएल के अलावा किसी भी रूप में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में सक्रिय नहीं हैं. ऐसे में उनका अगले सीजन में खेलना काफी मुश्किल नजर आता है.
इमरान ताहिर सीएसके
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर अपनी शानदार गेंदबाजी के लिये जाने जाते हैं. इमरान आईपीएल में कई टीमों की तरफ से खेल चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 2019 संस्करण के दौरान ताहिर ने शानदार प्रदर्शन किया था. ताहिर ने 2019 में 26 विकेट चटकाए. हालांकि, आईपीएल 2019 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद 42 वर्षीय आईपीएल 2020 में प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के लिए संघर्ष करते रहे. उन्हें 2020 में केवल तीन मैचों में खेलने का अवसर मिला, जिसमें वह केवल एक विकेट ही चटका पाए. इस प्रकार इस साल सीएसके टीम में इमरान ताहिर को जगह मिलने की संभावना भी कम लग रही है क्योंकि मोइन अली उनके फेवरेट होंगे. अगले साल के लिए निर्धारित मेगा नीलामी में इमरान ताहिर को किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा चुने जाने की संभावना बेहद कम है. हो सकता है कि ताहिर आईपीएल में ये अपना आखिरी सीजन खेल रहे हों.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)