IPL Auction: 18 फरवरी को होगी आईपीएल 2021 की नीलामी, जानिए किस टीम के पास है कितना पैसा
आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के पास सबसे ज्यादा 53.20 करोड़ रुपये हैं.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न यानी IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी. आईपीएल ने खुद आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की है. आईपीएल की सभी आठ टीमों ने इस बार 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 57 खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सबसे कम 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
आईपीएल 2021 का ऑक्शन 18 तारीख को इसलिए रखा गया है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में ही 17 फरवरी को खत्म होगा. चेन्नई में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच खेलेगी. दूसरा टेस्ट मैच 13 से 17 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा और उसके खत्म होने के ठीक अगले ही दिन आईपीएल की नीलामी के लिए मंच सजेगा.
जानिए किस टीम के पास है कितना पैसा-
1- कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल छह खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है. अब ऑक्शन में नए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए उसके पास 10.75 करोड़ रुपये हैं.
2- मुंबई इंडियंस
आईपीएल की मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के लिए लसिथ मलिंगा समेत कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है. ऑक्शन के लिए मुंबई के पास 15.35 करोड़ रुपये हैं.
3- दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन से पहले जेसन रॉय और एलेक्स कैरी समेत कुल छह खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है. हालांकि, नीलामी में उसके पास 12.90 करोड़ रुपये होंगे.
4- राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के आगामी सीज़न के लिए अपने कप्तान स्टीव स्मिथ समेत आठ खिलाड़ियों को रिलीज किया है. ऑक्शन में उसके पास 34.85 करोड़ रुपये हैं.
5- सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने आगामी सीजन के लिए सबसे ज्यादा 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसके बावजूद नीलामी में उसके पास 10.75 करोड़ रुपये हैं.
6- किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले ग्लेन मैक्सवेल समेत कुल सात खिलाड़ियों की टीम से बाहर किया है. अब उसके पास ऑक्शन में सबसे ज्यादा 53.20 करोड़ रुपये हैं.
7- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोन ने डेल स्टेन समेत कुल 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. ऑक्शन के लिए आरसीबी के पास 35.90 करोड़ हैं.
8- चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स के पास 22.90 करोड़ रुपये हैं. आईपीएल 2021 की ऑक्शन से पहले चेन्नई ने कुल पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है.
यह भी पढ़ें-
IND vs ENG: भारत आने को लेकर उत्साहित हैं जॉनी बेयरस्टो, पहले दो टेस्ट में टीम से बाहर होने पर कही ये बड़ी बात