इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. डेल स्टेन ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का एलान किया है. स्टेन ने हालांकि साफ किया है कि वह क्रिकेट को अलविदा नहीं कह रहे हैं और ब्रेक के बाद वापसी जरूर करेंगे. स्टेन आईपीएल-2020 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा थे.


स्टेन ने अपने पहले ट्वीट में कहा, "एक छोटा सा मैसेज सभी को यह बताने के लिए कि मैं इस साल आईपीएल में आरसीबी के लिए नहीं खेलूंगा. मैं किसी और टीम से खेलने के बारे में भी नहीं सोच रहा हूं. बस कुछ दिनों के लिए छुट्टी ले रहा हूं. मुझे समझने के लिए आरसीबी का शुक्रिया. नहीं मैं संन्यास नहीं ले रहा हूं."



स्टेन ने अपने दोनों ट्वीट में संन्यास नहीं लेने की बात कही है. स्टेन ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "मैं अन्य लीगों में खेलूंगा. मुझे जो काम करने में मजा आता है उसके लिए मैं अपने आप को कुछ करने का मौका देना चाहता हूं. मैं अपना खेल जारी रखूंगा. नहीं मैं सन्यास नहीं ले रहा हूं. साल 2021 अच्छा रहे."


पिछले सीजन में नहीं मिला एक भी विकेट


स्टेन ने इस सीजन आरसीबी के लिए सिर्फ तीन मैच खेले थे और सिर्फ एक विकेट ही ले पाए थे. उन्होंने अगस्त-2019 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. वह हालांकि सीमित ओवरों की क्रिकेट में सक्रिय हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ विश्व कप खेलने की इच्छा जाहिर की थी.


स्टेन ने यह भी कहा है कि आईपीएल में किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने की उनकी कोई इच्छा नहीं है. स्टेन का यह ब्रेक इस साल इंडिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र भी देखा जा सकता है.


IND Vs AUS: डेविड वार्नर ने की नटराजन की तारीफ, लेकिन नहीं बताई यह बात