IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किए अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ऋषभ पंत और इशांत शर्मा समेत कुल 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन यानी आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ऋषभ पंत और इशांत शर्मा समेत कुल 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं कुल छह खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.
आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली ने श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्कस स्टॉयनिस, शिमरन हेटमायर, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, प्रवीण दूबे, ललीत यादव, हर्षल पटेल, डेनियल सैम्स और क्रिस वोक्स के रिटेन किया है.
वहीं आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने संदीप लामिछाने, एलेक्स कैरी, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा, कीमो पॉल और जेसन रॉय समेत कुल छह खिलाड़ियों को रिलीज किया है.
🚨 RETAINED PLAYERS 🚨 Back where they belong 😌 Here is the list of all the DC Stars who'll ROAR with us in #IPL2021 as well 🔥#YehHaiNayiDilli #IPLRetention pic.twitter.com/4Z3HusQwaD
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) January 20, 2021
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 की नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी और सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय को खरीदकर सभी को चौंका दिया था. क्योंकि इस टीम में पहले से ही कई ओपनर थे और विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत ही सभी की पहली पसंद होते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2021 की नीलामी का आयोजन 16 फरवरी को हो सकता है. हालांकि, सभी टीमों के पास राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का पावर भी होगा. इसकी सहायता से फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को नीलामी में वापस अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2021: KXIP ने ग्लेन मैक्सवेल को किया रिलीज, राहुल और गेल समेत इन खिलाड़ियों को किया रिटेन