IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा. आरसीबी को ओपनिंग मैच से पहले बड़ी राहत मिली है. आरसीबी के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिकल पूरी तरह से फिट हैं और पहले मैच में उनके खेलने की पूरी संभावना है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक देवदत्त पडिकल कोरोना वायरस से उबर चुके हैं. इतना ही नहीं 7 अप्रैल को ही देवदत्त पडिकल चेन्नई में टीम के साथ जुड़ गए हैं. आरसीबी मैनेजमेंट ने संकेत दिए हैं कि देवदत्त पडिकल मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं.


देवदत्त पडिकल पिछले सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. आरसीबी ने बयान जारी कर कहा, ''देवदत्त पडिकल की कोरोना वायरस रिपोर्ट्स नेगेटिव आ गई है. 7 अप्रैल को पडिकल टीम के साथ जुड़े. चूंकि पडिकल अपने घर पर क्वारंटीन थे इसलिए उन्हें टीम के साथ जुड़ने में कोई दिक्कत नहीं थी.''


बायो बबल में मिली पडिकल को एंट्री


बता दें कि 22 मार्च को पडिकल की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद देवदत्त पडिकल अपने घर में क्वारंटीन हो गए थे. बीसीसीआई के मेडिकल अधिकारी ने कहा कि पडिकल की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें बायो बबल में एंट्री दे दी गई.


पडिकल ने पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया था. देवदत्त पडिकल ने पिछले साल 15 मैचों में 473 रन बनाए. देवदत्त पडिकल के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में कप्तान विराट कोहली ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं.


ICC ODI Rankings: बाबर आजम के पास है विराट कोहली को पछाड़ने का मौका, बन सकते हैं नंबर वन