IPL 2021: फॉफ डुप्लेसिस और इमरान ताहिर CSK टीम से जुड़ने के लिए भारत पहुंचे, टीम ने शुरू किया अभ्यास
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, डुप्लेसिस मुंबई में सीएसके टीम से जुड़ गए हैं, जबकि ताहिर गुरुवार से एक सप्ताह के अनिवार्य क्वारंटीन में रहेंगे.
IPL 2021: दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस और लेग स्पिनर इमरान ताहिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में भाग लेने के लिए मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम से जुड़ने के लिए भारत पहुंच गए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, डुप्लेसिस मुंबई में सीएसके टीम से जुड़ गए हैं, जबकि ताहिर गुरुवार से एक सप्ताह के अनिवार्य क्वारंटीन में रहेंगे. चेन्नई की टीम मुंबई में अभ्यास शिविर में भाग ले रही है, जो एक महीने की होगी. टीम ने ट्विटर पर कुछ फोटो और वीडियो भी पोस्ट किए हैं, जिसमें खिलाड़ी मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.
सीएसके ने अपने प्री-सीजन कैंप की शुरुआत 8 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित कई अन्य उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ की थी.
सीएसके को मुंबई में अपने शुरुआती पांच मैच खेलने हैं. तीन बार के चैंपियन को 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है. इसके बाद उसे 16 अप्रैल को पंजाब किंग्स, 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स, 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और 25 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करना है. यह टीम बेंगलुरु और कोलकाता में भी अपने लीग मैच खेलेगी.
Masters at work! ???? #WhistlePodu #Yellove ???????? pic.twitter.com/bkGBgQ7C0W
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 30, 2021
सीएसके पिछले सीजन में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही, लेकिन 2020 के आईपीएल सीजन में उसने अंतिम तीन मैचों में जीत हासिल की थी. उसे 14 मैचो में कुल 6 जीत मिली थी. सीएसके का पिछले सीजन में प्रदर्शन काफी हैरान करने वाला था. फैन्स को उनसे इस बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.