IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी. पहली बार टी20 क्रिकेट के सबसे धाकड़ बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल आरसीबी की जर्सी में नज़र आएंगे. मैक्सवेल के कहना है कि वह विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के साथ खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं.


मैक्सवेल ने दावा किया है कि आरसीबी की टीम में उर्जा लाने का काम करेंगे. मैक्सवेल ने कहा, "टीम में शामिल होना सुखद है. मुझे लगता है कि मैं टीम ऊर्जा भर सकता हूं. मैं जिस भी टीम के लिए खेला हूं इसी ऊर्जा के साथ खेला हूं."


मैक्सवेल विराट कोहली और एबी डीविलियर्स से सीखने के लिए भी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से कोहली और डीविलियर्स से सीखना चाहता था. यह दोनों खिलाड़ी ना सिर्फ टी20 में बल्कि विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं. मैं इस सीजन के लिए उत्साहित हूं."


14.25 करोड़ रुपये में लगा है मैक्सवेल पर बड़ा दांव


कोहली और डीविलियर्स ने भी मैक्सवेल को आरसीबी के लिए बेहद अहम बताया है. कोहली का कहना है कि मैक्सवेल का होना आरसीबी के लिए अच्छा है. वहीं एबीडी ने कहा कि मैक्सवेल के साथ खेलने का अनुभव शानदार रहेगा.


मीडिल ऑर्डर की मजबूती के लिए आरसीबी ने मैक्सवेल पर 14वें सीजन के लिए बड़ा दांव लगाया है. आरसीबी ने मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर खरीदा है. मैक्सवेल आरसीबी के लिए नंबर तीन या फिर नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं. मैक्सवेल के अलावा जेमीसन भी आरसीबी के लिए गेम चेंजर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.


IPL 2021: MI के खिलाफ मैच से पहले विराट को मिली कड़ी चुनौती, डीविलियर्स ने दिया ऐसा जवाब