IPL 2021: आईपीएल सस्पेंड होने के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी ने उठाया ऐसा कदम, जानकर आप भी करेंगे तारीफ
कड़े बायो बबल के बावजूद आईपीएल के कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए, जिसके बाद बीसीसीआई ने अन्य खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिहाज से टूर्नामेंट को सस्पेंड करने का फैसला किया.
नई दिल्लीः चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर अपने फैसलों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. भले ही कोरोना के कारण इस बार आईपीएल को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है, लेकिन कैप्टन धोनी अपने टीम के प्रति अब भी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि जब तक चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी सुरक्षित घर वापस नहीं पहुंच जाते, तब तक वह होटल में ही रहेंगे. फिलहाल धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कई खिलाड़ी दिल्ली के एक होटल में ठहरे हुए हैं. धोनी के इस फैसले से दुनिया भर में उनकी काफी तारीफ हो रही है. अब तक कई विदेशी खिलाड़ी स्वदेश वापस लौट चुके हैं.
इस सीजन में अच्छी लय में थी सीएसके
कोरोना के कारण आईपीएल का 14वां सीजन सस्पेंड करना पड़ा. इस सीजन के 29 मैच बिना किसी परेशानी के हो गए, लेकिन इसके बाद कई खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो गए. इस सीजन में चेन्नई की टीम का जबरदस्त प्रदर्शन रहा. टीम ने सात में से पांच मैचों में जीत दर्ज की. इस तरह टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर थी.
सीएसके के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले थे
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन, बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बल्लेबाजी कोच माइकल हसी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे. गुरुवार को माइकल हसी और लक्ष्मीपति बालाजी को एयर एंबुलेंस से दिल्ली से चेन्नई लाया गया, क्योंकि वह कोविड-19 से रिकवर हो चुके हैं. फिलहाल दोनों की तबीयत ठीक है.
कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौटे
आईपीएल सस्पेंड होने के बाद गुरुवार को कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए. दक्षिण अफ्रीकी दल और बांग्लादेशी खिलाड़ी स्वदेश पहुंच गए. वहीं ऑस्ट्रेलियाई दल मालदीव रवाना हो गया, जहां से उड़ान की अनुमति मिलने के बाद सभी सदस्य ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे. इसके अलावा न्यूजीलैंड के अधिकतर खिलाड़ी शुक्रवार को अपने देश रवाना हो जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः शिखर धवन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, फोटो शेयर कर लोगों से टीका लगवाने की अपील की