IPL 2021: आगाज से पहले मराठी गाने पर थिरके रोहित शर्मा, देखें वीडियो
IPL 2021: मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित शर्मा एक मराठी गाने में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मुंबईः आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है. पहले मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम (MI vs RCB) एक दूसरे के आमने-सामने होगी. इस बीच मैच को लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. आईपीएल के एक्साइटमेंट में कोई खिलाड़ी सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस मैच का वीडियो डाल रहा है तो कोई गाने का तो कोई डांस का वीडियो शेयर कर रहा है. इस बीच मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, इस वीडियो में रोहित शर्मा हिट मैन मराठी गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. रोहित का यह वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टा हैंडल से शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. उनके फॉलोअर्स भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो पर अभी तक पांच लाख से ज्यादा लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है जबकि करीब चाढ़े चार हजार लोगों ने कमेंट किया है.
View this post on Instagram
रोहित शर्मा आईपीएल से सबसे सफल कप्तान रहे हैं. इनकी कप्तानी में मुंबई ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई है. आपको बता दें कि इस बार आईपीएल में कुल 56 लीग मैच खेले जाएंगे. सभी मैच चेन्नई, कोलकाता, बैंगलोर, मुंबई और अहमदाबाद में आयोजित होंगे.
IPL 2021: 'माही भाई' के खिलाफ कप्तान के रूप में पहले मैच में कुछ ऐसा करना चाहते हैं पंत
IPL 2021: Mumbai Indians के विकेटकीपिंग सलाहकार किरण मोरे कोरोना संक्रमित हुए