IPL 2021 में भी नजर नहीं आएंगी मयंती लैंगर, बुमराह की वाइफ संजना गणेशन करेंगी होस्ट
कोरोनोवायरस महामारी के कारण दर्शकों के बिना आईपीएल बंद दरवाजों के पीछे होस्ट किया जाएगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन छह शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में होगा.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14 वां संस्करण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच शुरुआती खेल शुरु हो जाएगा. ऐसे में आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर्स स्टार स्पोर्ट्स ने होस्ट और एंकर्स की लिस्ट जारी की है. आईपीएल 2021, जो कि चेन्नई में 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है. कोरोनोवायरस महामारी के कारण दर्शकों के बिना बंद दरवाजों के पीछे होस्ट किया जाएगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन छह शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में होगा.
पिछले सीजन की तरह ही इस बार भी, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को आठ अलग-अलग भाषाओं में सभी मैचों के प्रसारण और स्ट्रीमिंग का एकमात्र अधिकार है, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और मराठी शामिल है. टूर्नामेंट को प्रशंसकों के लिए अधिक रोमांचक बनाने के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल के लिए प्रसेंटेटर्स और होस्ट के एक पैनल का चयन किया है. इस लिस्ट में जतिन सप्रू, जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन, नेरोली मीडोज और कई अन्य शामिल हैं.
आईपीएल T20 टीवी प्रसेंटेटर और होस्ट की लिस्ट जतिन सप्रू, नेरोली मीडोज, अनंत त्यागी, सुरेन सुंदरम, धीरज जुनेजा, भावना बालकृष्णन, नाशप्रीत कौर, सुहैल चंदोक, अनुभव जैन, राधाकृष्णन श्रीनिवासन, संजना गणेशन, मुथुरमन आर, एम आनंद श्रीकृष्णन, विंध्य मेदापट्टी, नेहा चौधरी, रीना डिसूजा, किरण श्रीनिवास, मधु मेलनकोडी और तान्या पुरोहित शामिल हैं.
मयंती लैंगर आईपीएल 2021 को भी मिस करने वाली हैं पिछले सीजन की तरह इस बार भी मयंती लैंगर आईपीएल होस्ट करती नजर नहीं आएंगी. मयंती क्रिकेट फैन्स के बीच एक जाना माना चेहरा हैं और उन्होंने दुनिया भर में बहुत सारे क्रिकेट टूर्नामेंटों की मेजबानी की है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित हुए IPL 2020 में वह अपने बच्चे के जन्म के कारण हिस्सा नहीं बन पाईं थीं.