इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए 18 फरवरी को खिलाड़ियों की बोली लगने जा रही है. बीसीसीआई ने 18 फरवरी के बोली के लिए 292 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. 18 फरवरी को 8 टीमें 292 में से 61 खिलाड़ियों पर अगले सीजन के लिए दांव लगाएंगी. जिन 292 खिलाड़ियों को इस बोली में शामिल किया गया है उनमें 164 भारतीय हैं जबकि 125 विदेशी. एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को भी 18 फरवरी को होने वाली बोली में शामिल किया गया है.
इस बार बोली में स्टीव स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, हरभजन सिंह, केदार जाधव, मोइन अली जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये के मूल्य वर्ग में रखा गया है. इसका मतलब हुआ कि इन खिलाड़ियों की बोली 2 करोड़ रुपये से शुरू होगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास सर्वाधिक 13 स्थान उपलब्ध हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ तीन खिलाड़ियों को खरीद सकता है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सबसे अधिक 53 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि के साथ नीलामी में उतरेगी जबकि हैदराबाद के बाद 11 करोड़ (10 करोड़ 75 लाख) से कुछ कम राशि है. चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 22 करोड़ 70 लाख रुपये हैं और उसके पास सात स्थान उपलब्ध हैं.
अर्जुन तेंदुलकर की भी लगेगी बोली
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे और बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन को संशोधित सूची में 20 लाख रुपये के सबसे कम आधार मूल्य के वर्ग में जगह मिली है. मैक्सवेल और स्मिथ के अलावा विदेशी खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड को सर्वाधिक आधार मूल्य के वर्ग में शामिल किया गया है.
डेढ़ करोड़ रुपये के आधार मूल्य के वर्ग में 12 खिलाड़ियों को जगह मिली है जबकि भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी और तेज गेंदबाज उमेश यादव एक करोड़ रुपये के तीसरे वर्ग में हैं. नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगी.
PAK Vs SA: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 में 3 रन से हराया, रिजवान ने जड़ा शतक