IPL 2021: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को नौ अप्रैल से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिये मिशेल मार्श की जगह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल किया गया है क्योंकि यह ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर निजी कारणों से पूरे चरण में उपलब्ध नहीं होगा. मार्श 2020 चरण के पहले मैच में चोटिल हो गये थे और वह इसके बाद नहीं खेल सके.


आईपीएल अपडेट के अनुसार, ‘‘सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के जेसन रॉय को मिशेल मार्श की जगह शामिल किया है जिन्होंने निजी कारणों से पूरे सत्र से खुद को उपलब्ध नहीं बताया है. ’’


मार्श ने 2010 में अपना आईपीएल पर्दापण किया था, उन्होंने इस लीग में कुल 21 मैच खेले हैं. वहीं रॉय ने 2017 में गुजरात लायंस के लिये खेलते हुए अपना आईपीएल पदार्पण किया था और बाद में वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिये 2018 में खेले थे. रॉय ने कुल आठ मैच खेलकर एक अर्धशतक से 179 रन बनाये हैं.



हैदराबाद की टीम ने रॉय को उनके दो करोड़ रूपये के आधार मूल्य में शामिल किया है. रॉय का प्रदर्शन हाल में भारत के खिलाफ वनडे और टी20 श्रृंखला में ठीक ठाक रहा था लेकिन वह अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाये. इंग्लैंड की ओर से व्हाइट-बॉल सीरीज़ में भारत के खिलाफ उन्होंने पांच टी-20 पारियों में 144 रन बनाए. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 132.11 रहा.


सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जेसन रॉय के आने से बल्लेबाजी में मजबूती मिलेगी. हैदराबाद में पहले से केन विलियमसन, डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं.