इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन को शुरू होने में अब महज़ दो दिनों का वक्त रह गया है. आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट टीम को कई स्टार खिलाड़ी दिए हैं. इस साल भी आईपीएल से कई खिलाड़ी टीम इंडिया का सफर तय कर सकते हैं. इस सीज़न का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इससे पहले जानिए कि इस सीज़न कौन-कौन से अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं.
1- मोहम्मद अजहरुद्दीन
घरेलू क्रिकेट में केरला के लिए खेलने वाले 27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद अजहरुद्दीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था. अजहरुद्दीन 2021 सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 37 गेंदो में शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर अजहरुद्दीन का इस साल आईपीएल में डेब्यू करना तय माना जा रहा है.
2- अर्जुन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 की नीलामी में उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा है. अर्जुन लेफ्ट आर्म के तेज गेंदबाज के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाज़ भी हैं. अर्जुन की ऑलराउंड प्रतिभा को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई उन्हें इस साल डेब्यू का मौका दे सकती है.
3- विराट सिंह
विराट सिंह को घरेलू क्रिकेट में टी20 स्पेशलिस्ट माना जाता है. वह इस फॉर्मेट में एक शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं. टी20 क्रिकेट के 61 मैचों में उनके नाम 37.54 की औसत से 1802 रन हैं. विराट को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2020 की नीलामी में 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन पिछले सीज़न उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. हालांकि, इस साल उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें कुछ मौके मिल सकते हैं.
4- शाहरुख खान
25 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. शाहरुख घरेलू क्रिकेट के शानदार मैच फिनिशर के रूप में जाने जाते हैं. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया था. आईपीएल 2021 में शाहरुख का डेब्यू करना तय माना जा रहा है.
5- केएस भारत
घरेलू क्रिकेट में आंध्र के लिए खेलने वाले 27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केस भरत को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा है. भरत के नाम 48 टी20 मैचों में 730 रन हैं. एबी डिविलियर्स के बाद भरत आरसीबी के दूसरे विकेटकीपर हैं. ऐसे में वह इस साल अपना डेब्यू कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Sachin Tendulkar से पहली मुलाकात से पहले रातभर सोए नहीं थे Suresh Raina, जानें दिलचस्प किस्सा