IPL News: अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान पिछले कुछ सालों में टी-20 के विशेषज्ञ स्पिनर बनकर उभरे हैं. अफगानिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के साथ-साथ वह दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हैं और हर जगह अपना डंका भी बजा चुके हैं. टी-20 की इन सभी लीगों में राशिद अब तक 312 मैचों में 436 विकेट चटका चुके हैं. यही कारण है कि उनकी गिनती स्पिन के दिग्गजों में होती है. हालांकि वे खुद को स्पिनर नहीं बल्कि 'स्पिन-फास्ट' बॉलर मानते हैं.
PTI को दिए एक इंटरव्यू में वह कहते हैं, 'जिस गति से मैं गेंदबाजी करता हूं, उससे मैं एक स्पिन-फास्ट बॉलर हूं. इतनी तेज गति में बॉल को पिच पर टर्न कराना मुश्किल है. ऐसे में अलग तरह की स्किल्स की जरूरत होती है.'
अपनी रफ्तार और बल्लेबाजों को चकमा देती गेंदों पर राशिद कहते हैं, 'मैं करीब 96 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता हूं. मैं हमेशा तेज लेग स्पिन को पसंद करता हूं. मैं हमेशा नेट पर अपनी गेंदबाजी के साथ प्रयोग करता रहता हूं और इससे मुझे मदद भी मिलती है.'
राशिद खुद को कलाई का स्पिनर भी नहीं मानते. वह कहते हैं, 'मैं खुद को लेग स्पिनर नहीं मानता क्योंकि स्पिनर कलाई का बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं, मैं उतनी कलाई का उपयोग नहीं करता. मैं केवल अपनी उंगलियों का उपयोग करता हूं. इसलिए आप मुझे फिंगर स्पिनर कह सकते हैं.'
इस IPL में राशिद खान गुजरात टाइटंस की स्क्वॉड का हिस्सा हैं. इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से IPL खेलते थे. गुजरात के लिए पहले मुकाबले में उन्होंने चार ओवर में महज 27 रन दिए थे. इसके साथ ही उन्होंने एक विकेट भी चटकाया था. गुजरात को इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें..
राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो, मैदान में उतरने से पहले टीम ने ऐसे किया था शेन वॉर्न को याद
IPL 2022: शेन वॉटसन का SRH के टीम प्रबंधन पर बड़ा बयान, बोले- 'कुछ तो गड़बड़ है'