Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 41वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में दिल्ली की टीम के कप्तान पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. 


टॉस जीतने के बाद पंत ने टीम को लेकर कहा कि ये हमारे पास कठिन समय रहा है, लेकिन हम एक साथ हैं और एक साथ आगे बढ़ रहे हैं. टीम में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि खलील और सरफराज बाहर हैं, उनकी जगह पर मार्श और सकारिया आएं हैं. खलील को आखिरी मैच में चोट लग गई थी. 


वहीं, टॉस हारने टीम में बदलाव को लेकर बात करते हुए श्रेयस ने कहा कि हमने तीन बदलाव किये हैं. फिंच, हर्षित राणा, इंद्रजीत टीम में शामिल हुए है. पिछले कुछ मैचों में टीम संयोजन हमारे लिए काम नहीं आया है ऐसे में अब टीम को खोजने की कोशिश कर रहे हैं 



KKR ने इस सीजन में 8 मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और 5 हारे हैं. वो 6 अंकों के साथ टीम टेबल पॉइंट में 8वें नंबर पर मौजूद हैं. वहीं, DC नेअब तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें 3 जीते और 4 हारे हैं.वो 6 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है.


दिल्ली की टीम: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, चेतन सकरिया, मुस्तफिजुर रहमान


कोलकाता की टीम:  एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (सी), नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा


 

यह भी पढ़ें-


IPL 2022: राशिद खान से गेंदबाजी टिप्स लेते दिखे राहुल तेवतिया, गुजरात टाइटंस ने शेयर किया वीडियो


Sachin Tendulkar B'day: मुंबई की युवा पलटन ने ऐसे किया सचिन को विश, बताया कैसा रहा था पहली बार मिलने का एक्सपीरियंस