IPL 2022: बेबी एबी भी नहीं बदल पाए मुंबई का भाग्य, लगातार पांचवां मैच हारी 5 बार की चैंपियन
शिखर धवन (70) और कप्तान मयंक अग्रवाल (52) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने मुंबई इंडियंस (सीएसके) को 199 रनों का लक्ष्य दिया था.
आईपीएल 15 मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से हुआ. इस मैच पंजाब किंग्स ने मुंबई को हराकर इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की. वहीं, मुंबई को एक बार फिर से इस सत्र में पहली जीत नहीं मिली. पंजाब ने इस मैच को 12 रन जीत लिया.
ब्रेविस ने खेली शानदार पारी
4,6,6,6,6 - Dewald Brevis smashes Rahul Chahar.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2022
We're still trying to wrap our heads around this over.
ICYMI, watch it here 👇👇https://t.co/6gs60F3fWV #TATAIPL #MIvPBKS
199 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत बेहद ख़राब रही. टीम के सलामो बल्लेबाज़ और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 28 रन बन कर आउट हो गए. इस दौरान वो टी20 क्रिकेट में दस हज़ार रन पूरे करने वाले दुनिया के सातवें और भारत के दूसरे बल्लेबाज़ भी बने. उनके आउट होने के बाद ईशान किशन भी जल्द आउट हो गए. दो खिलाड़ियों के आउट होने के बाद ब्रेविस और तिलक ने टीम को संभाला.
Another mix up out there in the middle and Pollard is run-out for 10 runs.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2022
Live - https://t.co/vxAO1vUeis #MIvPBKS #TATAIPL pic.twitter.com/i1Uys2dMLZ
ब्रेविस ने 49 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और चार चौके लगाए. उनके आउट होने के बाद तिलक भी 36 रन बना कर रन आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और पोलार्ड ने पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि पोलार्ड भी 10 रन बना कर रन आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन उनके आउट होने के बाद मुंबई के बल्लेबाज़ फेल हो. टीम 20 ओवर में सिर्फ 186 रन ही बन सके और टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा.
पंजाब ने दिखाया दम
शिखर धवन (70) और कप्तान मयंक अग्रवाल (52) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने मुंबई इंडियंस (सीएसके) को 199 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान मयंक और धवन ने 57 गेंदों में 97 रनों की बेहतरीन साझेदारी की.
That perfect yorker from @Jaspritbumrah93 as Livingstone is bowled for 2 runs.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2022
Live - https://t.co/emgSkWA94g #MIvPBKS #TATAIPL pic.twitter.com/0g2L85CU0S
मुंबई की ओर से बेसिल थंपी ने दो विकेट चटकाए. वहीं, जसप्रीत बुमराह, एम. अश्विन और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस हार बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत धमाकेदार रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 65 रन बनाए. इस बीच, कप्तान मयंक ने 30 गेंदों में आईपीएल का 12वां अर्धशतक लगाया. लेकिन कप्तान मयंक छह चौके और दो छक्कों की मदद से 32 गेंदों में 52 रन बनाकर एम. अश्विन के शिकार बन गए, जिससे टीम को 9.3 ओवरों में 97 रनों पर पहला झटका लगा.
WATCH - Jasprit Bumrah's perfect yorker to Liam Livingstone 🎯🎯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2022
📽️📽️https://t.co/sZltzZpPOV #TATAIPL #MIvPBKS
तीसरे नंबर पर आए जॉनी बेयरस्टो ने धवन के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 10 ओवरों के बाद 100 के पार पहुंचा दिया. इस दौरान, धवन ने भी 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, बेयरस्टो (12) उनादकट की गेंद पर बोल्ड हो गए, जिससे पंजाब का स्कोर 14 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 128 रन हो गया. चौथे नंबर पर आए लियाम लिविंगस्टोन (2) बुमराह की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2022
Half-centuries from Dhawan (70) and Mayank (52) guide #PBKS to a total of 198/5 on the board.#MumbaiIndians chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard - https://t.co/emgSkWA94g #MIvPBKS #TATAIPL pic.twitter.com/hiYBoQqSvB
इसके बाद, जितेश शर्मा और धवन ने आखिरी कुछ ओवरों में तेज गति से रन बटोरे, लेकिन धवन 50 गेंदों में 70 रन बनाकर थंपी की गेंद पर कैच आउट हो गए. 20वें ओवर में दो छक्के मारकर शाहरुख खान (15) थंमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनकी और जितेश के बीच 16 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी का भी अंत हो गया. जितेश 30 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे पंजाब ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन बनाए.
(इनपुट: एजेंसी)