IPL 2023 CSK vs GT Final Last Over Ravindra Jadeja: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ चेन्नई ने आईपीएल का पांचवां खिताब जीता. चेन्नई की जीत में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के साथ-साथ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अहम रहा. बारिश की वजह से चेन्नई को डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया. टीम को 15 ओवरों में 171 रन बनाने थे. चेन्नई ने 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मुकाबले का आखिरी ओवर सांसें रोक देने वाला रहा.
चेन्नई ने 14 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 158 रन बना लिए थे. उसे आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी. गुजरात ने मोहित शर्मा को यह ओवर सौंपा. चेन्नई के लिए शिवम दुबे स्ट्राइक पर थे. मोहित के ओवर की पहली गेंद डॉट रही. शिवम ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया और स्ट्राइक जडेजा को सौंपी. जडेजा ने तीसरी गेंद पर सिंगल लिया. इसके बाद चौथी गेंद पर शिवम ने सिंगल लिया. अब चेन्नई को आखिरी दो गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी. जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिला दी.
सीएसके की पारी का 15वां और आखिरी ओवर धड़कने बढ़ा देने वाला रहा. सीएसके की जीत के बाद धोनी ने खुशी से जडेजा को गोद में उठा लिया. इससे पहले गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए थे. इस दौरान साई सुदर्शन ने 47 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने 47 रनों की अहम पारी खेली. जडेजा ने 6 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए. शिवम दुबे ने 21 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए. रायुडू ने 8 गेंदों में 19 रनों का योगदान दिया. अजिंक्य रहाणे ने 27 रन बनाए.
कुछ ऐसा रहा सीएसके की पारी का आखिरी ओवर -
- पहली गेंद - डॉट
- दूसरी गेंद - 1 रन (शिवम दुबे)
- तीसरी गेंद - 1 रन (जडेजा)
- चौथी गेंद - 1 रन (शिवम दुबे)
- पांचवीं गेंद - छक्का (जडेजा)
- छठी गेंद - चौका (जडेजा)
यह भी पढ़ें : IPL 2023 Champion CSK: धोनी ने जडेजा को गोद में उठाकर मनाया जश्न, चेन्नई के चैंपियन बनने के बाद वीडियो में देखें इमोशनल मोमेंट