IPL 2024 Playoff Scenario 44 Matches: आईपीएल 2024 में अब तक प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमों की तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. नंबर वन पर 16 प्वाइंट्स के साथ रहने वाली राजस्थान रॉयल्स से लेकर सबसे नीच दसवें पायदान पर रहने वाली आरसीबी के पास भी क्वालिफाई करने का चांस है. टूर्नामेंट में शनिवार (27 अप्रैल) तक 44 मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों के बाद भी सभी 10 टीमों के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है. तो आइए जानते हैं क्या सभी टीमों का समीकरण. 


1- राजस्थान रॉयल्स 


राजस्थान रॉयल्स ने अब तक आईपीएल 2024 में 9 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 8 में जीत दर्ज की है. टीम के पास 16 प्वाइंट्स मौजूद है. ऐसे में टीम लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. 


2- कोलकाता नाइट राइडर्स 


कोलकता नाइट राइडर्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में 10 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. टीम ने अब तक 8 मैच खेल लिए हैं. ऐसे में टीम बाकी बचे हुए मैचों में जीत दर्ज कर आसानी से क्वालिफाई कर सकती है. 


3- सनराइजर्स हैदराबाद 


पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 10 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. हैदराबाद ने अब तक 8 मैच खेल लिए हैं. ऐसे में सनराइजर्स बाकी मैचों में जीत दर्ज आसानी से प्लेऑफ में पहुंच सकती है. 


4- लखनऊ सुपर जायंट्स


लखनऊ सुपर जायंट्स प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर हैं. लखनऊ ने अब तक 9 में से 5 मैच जीत लिए हैं, जिसके बाद उनके पास 10 प्वाइंट्स मौजूद हैं. ऐसे में टीम के पास बाकी मैच जीतकर क्वालिफाई करने के पूरे चांस हैं. 


5- दिल्ली कैपिटल्स 


ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक इस सीज़न में 10 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें 5 में जीत मिली और 5 गंवाए. ऐसे में बाकी मैच जीतकर टीम के पास अभी प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के पूरे चांस हैं. 


6- चेन्नई सुपर किंग्स 


चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 8 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 4 जीते और 4 गंवाए. टीम 8 प्वाइंट्स के साथ छठे पायदान पर हैं. ऐसे में टीम बाकी 6 मैचों में जीत हासिल कर आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है. 


7- गुजरात टाइटंस


शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने अब तक 9 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 4 जीते और 5 गंवाए. ऐसे टीम बाकी के 5 मैचों में जीत हासिल कर प्लेऑफ में आसानी से क्वालिफाई कर सकती है. 


8- पंजाब किंग्स


पंजाब किंग्स 9 मैच खेलने के बाद प्वाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है. टीम ने 9 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की और 6 गंवाए. पंजाब के पास 6 प्वाइंट्स मौजूद है. ऐसे में टीम बाकी सभी 5 मैच जीत 16 प्वाइंट्स के साथ आसानी से क्वालिफाई सकती है. 


9- मुंबई इंडियंस 


मुंबई इंडियंस ने भी अब तक 9 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 3 जीते और 6 गंवाए. मुंबई के पास 6 प्वाइंट्स मौजूद हैं. ऐसे में टीम बाकी के पांच मैचों में जीत हासिल कर 16 प्वाइंट्स के साथ क्वालिफाई कर सकती है. 


10- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर मौजूद है. बेंगलुरु ने अब तक 9 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं. टीम के पास सिर्फ 4 प्वाइंट्स मौजूद हैं. हालांकि फिर भी टीम के पास क्वालिफाई करने का चांस है. बेंगलुरु बाकी सभी पांच मैच जीतने के बाद बाकी टीमों के रिजल्ट्स पर निर्भर होकर 14 प्वाइंट्स के साथ क्वालिफाई कर सकती हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


GT vs RCB: आज गुजरात और बेंगलुरु के बीच भिड़ंत, जानें हेड-टू-हेड, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स