Ashutosh Sharma नहीं 'तबाही' कहिए, तूफानी पारी के बाद किया बड़ा खुलासा; चौके-छक्कों की बारिश के पीछे महीनों की मेहनत
Ashutosh Sharma Batting: पिछले सीजन पंजाब किंग्स और इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए आशुतोष शर्मा कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 31 गेंद में 66 रन की तूफानी पारी खेली थी.

Ashutosh Sharma Statement on Delhi Capitals Win: बीते सोमवार IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच खेला गया. लखनऊ ने पहले खेलते हुए 209 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में खराब शुरुआत के बाद दिल्ली हार की ओर अग्रसर थी. मगर आशुतोष दिल्ली कैपिटल्स के लिए तारणहार बने और 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेल पूरा मैच ही पलट दिया. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. अब आशुतोष ने खुलासा किया है कि आखिर वो दबाव भरे क्षण में भी मैच विनिंग पारी कैसे खेल पाए.
महीनों की मेहनत...
आशुतोष शर्मा ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में अपनी पारी के विषय पर बात करते हुए कहा, "मैं पिछले सीजन कई बार मैच को फिनिश करने से चूक गया था. मैंने पूरा साल अपने प्रदर्शन की समीक्षा की. मुझे विश्वास था कि मैं अगर आखिरी ओवर तक टिका रहा तो मैच में कुछ भी संभव है. विपराज निगम भी तारीफ योग्य हैं. मैंने उनसे लगातार बड़े शॉट खेलने के लिए कहा. वो दबाव में भी बहुत शांत स्वभाव के साथ खेल रहे थे. मैं अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने मेंटॉर, शिखर धवन को समर्पित करना चाहता हूं."
11 गेंद में ठोक डाले 46 रन, जानिए कैसे
आशुतोष शर्मा ने मैच में 31 गेंद में 46 रन बनाए थे. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स का 15 ओवर में स्कोर 6 विकेट पर 148 रन था. उस समय तक आशुतोष शर्मा ने 20 गेंद में 20 ही रन बनाए थे. उसके बाद उन्होंने बैटिंग का गीयर बदला और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्ला घुमाया. अपनी पारी की आखिरी 11 गेंदों में उन्होंने 46 रन ठोक डाले थे. इन आखिरी 11 गेंदों में उन्होंने 8 बाउंड्री बटोरी थीं, जिनमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. आखिरी ओवर में उन्होंने शहबाज अहमद की गेंद पर सामने की ओर छक्का लगाकर दिल्ली कैपिटल्स की जीत सुनिश्चित की थी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
