IPL 2020 MI vs CSK: आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. पिच को देखते हुए ये मैच काफी हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है. दमदार बल्लेबाज़ों से लैस मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाज़ी करेगी.


टॉस के बाद धोनी ने कहा कि उन्होंने ओस को देखते हुए पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. इंजरी के कारण ड्वेन ब्रावो पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं है. ऐसे में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन को अंतिम ग्यारह में जगह मिली है.


वहीं टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि वह भी टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी का फैसला लेते. रोहित ने विदेशी खिलाड़ियों में कीरन पोलार्ड, क्विंटन डिकॉक, जेम्स पैटिंसन और ट्रेंट बोल्ट को जगह दी है.


मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरन पालोर्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.


चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- मुलरी विजय, शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडू, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, सैम कर्रन, पीयुष चावला, लुंगी नगिदी और दीपक चहर.