IPL Auction 2019: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2019 के 12वें सीजन की नीलामी आज जयपुर में होने वाली है. इस दौरान कुल 351 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें 228 भारतीय क्रिकेटर्स हैं. नीलामी के लिए कुल 1003 खिलाड़ियों को रजिस्टर किया गया था लेकिन फाइनल लिस्ट 346 खिलाड़ियों तक ही आकर रुक गई. इस लिस्ट को 8 फ्रैंचाइजी ने जमा किया. तो वहीं अंतिम मिनट में 5 और खिलाड़ियों की एंट्री हुई जिसके बाद ये आंकड़ा 351 पर पहुंच गया. 8 फ्रेंचाइजी के बीच जंग आज दोपहर 2:50 बजे से शुरू होगी.



9 खिलाड़ियों का बेस प्राइज ही सिर्फ दो करोड़ रुपये


इन 351 खिलाड़ियों में नौ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. इनमें ब्रैंडन मैक्लम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कोलिन इंग्राम, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज और डी आर्सी शॉर्ट शमिल हैं. भारत के जयदेव उनादकट को पिछली बार 11.5 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. इस बार हालांकि उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है. वहीं, 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की सूची में 10 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें एक भारतीय और नौ विदेशी खिलाड़ी हैं. इनमें डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल जैसे खिलाड़ी हैं.


1 करोड़ बेस प्राइज में कुल 19 खिलाड़ी शामिल


एक करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में चार भारतीय सहित कुल 19 खिलाड़ी नीलामी में उतर रहे हैं. युवराज सिंह, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी का बेस प्राइस इस बार एक करोड़ रुपये हैं. युवराज और अक्षर को पंजाब ने इस साल रिटेन नहीं किया है. वहीं दिल्ली ने शमी से नाता तोड़ा लिया है. 75 लाख रुपये की बेस प्राइस सूची में इस बार दो भारतीय सहित कुल 18 खिलाड़ियों की बोली लगने जा रही है. इनमें भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी शामिल हैं. इसके अलावा 50 लाख रुपये के बेस प्राइस वालों में कुल 62 खिलाड़ी नीलामी में उतरने जा रहे हैं. इनमें 18 भारतीय और 44 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.



सीजन में पहली बार 7 नए खिलाड़ी शामिल


आईपीएल के 12वें सीजन के लिए सात ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार नीलामी में उतरने जा रहे हैं और इनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये हैं. ये सातों खिलाड़ी विदेशी हैं. 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वालों में कुल आठ खिलाड़ियों की बोली लगने जा रही है. इन आठ में से पांच भारतीय और तीन विदेश हैं. ये आठों खिलाड़ी पहली बार नीलामी का हिस्सा बनने जा रहे हैं. वहीं, 20 लाख रुपये के बेस ब्राइस वालों की सूची में कुल 213 खिलाड़ी हैं जो पहली बार लीग के लिए नीलामी में बिकने जा रहे हैं. इन 213 खिलाड़ियों में 196 भारतीय और 17 विदेशी हैं.


सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को इस सीजन के लिए रिटेन करने का फैसला किया है जबकि टेस्ट विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को रिलीज कर दिया है. साहा के अलावा फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन और वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्राथवेट को भी बाहर का रास्ता दिखाया है. वहीं आगामी सीजन में नए नाम से उतरने वाली दिल्ली ने युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया है और इसलिए श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ तथा ऋषभ पंत को रिटेन किया है.



पीछले सीजन दिल्ली में लौटने वाले गौतम गंभीर को टीम ने रिटेन नहीं किया था. गंभीर ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वहीं दिल्ली ने मोहम्मद शमी को भी रिटेन नहीं किया.और शमी के अलावा दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल, डेन क्रिस्टियन को भी रिलीज कर दिया है. मैक्सवेल के साथ एरॉन फिंच ने इस साल नीलामी में हिस्सा न लेने का फैसला किया है. दिल्ली ने मनजोत कालरा, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबादा, ट्रैंट बाउल्ट, संदीप लामिछाने और अवेश खान को रिटेन किया है.


वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने कप्तान रविचंद्रन अश्विन, क्रिस गेल, लोकेश राहुल, एंड्रयू टाई, मुजीब उर रहमान को रिटेन करने का फैसला किया है और स्थानीय खिलाड़ी मनदीप सिंह के स्थान पर मार्कस स्टोइनिस को अपने साथ जोड़ा है. रिलीज किए गए खिलाड़ियों में मोहित शर्मा, मनोज तिवारी, बरिंदर सरन, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर और मंजूर के नाम शामिल हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को रिटेन किया है. राजस्थान ने कुल 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया. इन खिलाड़ियों में जोस बटलर, संजू सैमसन, कृष्णाप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल के नाम भी शामिल हैं. फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन में कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे को भी रिटेन किया है.


तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने कुल 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने बीते सीजन के कुल 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.


किस फ्रेंचाइची के पास है कितना पैसा


किंग्स इलेवन पंजाब- 36.20 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स- 25.50 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स- 20.95 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 18.15 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स- 15.20 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस- 11.15 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद- 9.70 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स- 8.40 करोड़ रुपये
किसी खिलाड़ी पर रहेगी सबकी नजर


आईपीएल के पीछले सीजन में भारत के जयदेव उनादकट पर सबसे अधिक बोली लगी थी. उनादकट को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 11.5 करोड़ की भारी भरकम रकम में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन पिछले सीजन में वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. यही वजह है कि इस नए सीजन में राजस्थान की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. उनादकट के बाद नीलामी में किसी और खिलाड़ी पर सबसे अधिक नजर रहेगी तो वह हैं युवराज सिंह. माना जा रहा है कि आईपीएल के इस सीजन में युवराज सिंह साख दांव पर लगी हुई है. युवराज सिंह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी में से एक रह चुके हैं.



इस साल होने वाले वाले विश्व कप के मद्देनजर फ्रेचाइजी की नजरें विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी पर है. युवराज जब लय में थे तब उनके लिये 16 करोड़ रुपये की बोली लगी थी लेकिन पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें और क्रिस गेल को बेस प्राइज दो करोड़ रुपये की कीमत के साथ टीम से जोड़ा था. गेल ने अपने प्रदर्शन से टीम विश्वास जीता तो वहीं युवराज आठ मैचों में सिर्फ 65 रन बना सके. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया.


भारत के लिए जून 2017 में अंतिम बार खेलने वाले 37 साल के खिलाड़ी ने खुद को एक करोड़ रुपये के आधार मूल्य की सूची में रखा है. इस सूची में ऋद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.


नहीं दिखेंगे रिचर्ड मेडले



नये शहर में नीलामी होने के साथ ही इस बार इसमें नये संचालक दिखेंगे. आईपीएल नीलामी में नियमित रूप से संचालन करने वाले रिचर्ड मेडले इस बार नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे और नीलामी के संचालन की जिम्मेदारी ह्यू एडमिडेस को सौंपी गई है. एडमिडेस को नीलामी कंपनी क्रिस्टी में 30 साल से अधिक का अनुभव है.
दो करोड़ के बेस प्राइज में नहीं है एक भी भारतीय


दिलचस्प बात यह है कि 346 क्रिकेटरों के पूल में अधिकतम आधार मूल्य दो करोड़ रुपये की की सूची में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है. इस आधार कीमत की सूची में शामिल नौ खिलाड़ियों में बैंडन मैकुलम, क्रिस वोक्स, लसित मलिंगा, शॉन मार्श, सैम कुरेन, कोलिन इनग्राम, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज और डार्शी शार्ट जैसे नाम हैं. कयास लगाये जा रहे है कि टीम 1.5 करोड़ रुपये आधार कीमत की सूची में शामिल डेल स्टेन, मोर्न मोर्केल, जानी बेयरस्टा और एलेक्स हेल्स जैसे खिलाड़ियों को ज्याद तरजीह देगी. पिछले साल 11.5 करोड़ रुपये के साथ राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने वाले भारतीय ऑलराउंडर जयदेव उनादकट भी इसी सूची (1.5 करोड़) में शामिल है.


ग्लेन मैक्सवेल और फिंच जैसे खिलाड़ी सीजन-12 में नहीं आएंगे नजर


आईपीएल के खत्म होने के बाद 30 मई से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए कई खिलाड़ियों ने नीलामी से नाम वापस ले लिया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल शामिल है. वहीं भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने खुद को 50 और 75 लाख रुपये की बेस प्राइज में रखा है. इन तमाम बड़े नामों के साथ कई युवा खिलाड़ियों की नजरें भी बड़ी रकम पाने पर होगी.