IPL AUCTION 2019: आईपीएल नीलामी में इस बार जहां कई दिग्गजों को खरीदार नसीब नहीं हुए, वहीं तमिलनाडु के 27 साल के ऑलराउंडर वरुण चक्रवर्ती को जितनी बड़ी कीमत में किंग्स एलेवन पंजाब ने खरीदा है उसे जानकर हर कोई सकते में हैं. 20 लाख रुपए की बेस प्राइज़ पर नीलामी में शामिल हुए वरुण को 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा गया. वरुण एक मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर जाने जाते हैं. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उन्होंने अपने बेहतरीन खेल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. अब उनके शानदार खेल का फल उन्हें आईपीएल में मिला है.


वरुण को ये मुकाम इतनी आसानी से नहीं मिला है. जीवन में कई उतार चढ़ाव के बाद वरुण इस मुकाम तक पहुंचे हैं. 13 साल की उम्र में उन्होंने एक विकेट कीपर बल्लेबाज़ के तौर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उस वक्त वो अपने स्कूल के लिए खेला करते थे, लेकिन कॉलेज जाने के बाद क्रिकेट से नाता टूट गया. उन्होंने चेन्नई के एसआरएम यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर का कोर्स किया.





चोट ने बनाया स्पिनर
ग्रेजुएशन के बाद दो सालों तक काम करने के बाद वरुण एक बार फिर क्रिकेट की ओर लौटे. लेकिन इस बार एक पेसर के तौर पर. उस दौरान उनके घुटने में चोट लग गई जिस वजह से वो स्पिन गेंदबाजी के लिए मजबूर हो गए. लेकिन उनके लिए ये बदलाव अच्छे रिजल्ट्स लेकर आया. क्लब क्रिकेट में उनकी स्पिन गेंदबाजी अपना कमाल दिखाने लगी थी.


केकेआर और सीएसके के लिए नेट्स में की गेंदबाज़ी
अच्छी स्पिन गेंदबाज़ी का ही असर था कि वो कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों को नेट्स में प्रैक्टिस कराने लगे. उन्होंने दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों को अपनी स्पिन का कायल कर लिया था. इस दौरान वरुण ने कई दिग्गज बल्लेबाज़ों के सामने गेंदबाज़ी की, जिसका लाभ उन्हें तमिलनाडु प्रीमियर लीग में मिला. वरुण इस लीग में मदुरई पैंथर्स टीम का हिस्सा थे.