IPL Auction 2019 Highlights: 1 करोड़ में बिके युवराज, मुंबई ने खरीदा

IPL Auction 2019 Live Updates: आईपीएल के 12वें सीजन के लिए 351 खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो गई है. जयदेव और वरुण 8.4 करोड़ रुपये पाकर इस बोली के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने. वहीं पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद युवराज को मुंबई ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि स्टेेन, अमला, मैकुलम जैसे बड़े खिलाड़ियों पर किसी ने दांव नहीं लगाया.

ABP News Bureau Last Updated: 18 Dec 2018 09:13 PM
अक्क्षदीप को 3.6 करोड़ रुपये में बैंगलोर ने खरीदा.
युवराज एक करोड़ के बेस प्राइज के साथ फिर नीलामी के लिए आए हैं. युवराज को मुंबई ने खरीदा.
अनसोल्ड रहे प्लेयर्स की एक बार फिर बोली लग रही है. गुप्टिल को 1 करोड़ रुपये में हैदराबाद ने खरीदा.
17 साल के प्रभसिमरन सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा. इनका बेस प्राइज 20 लाख रुपये था.


शेफरीन रदरफोर्ड को दिल्ली ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. रदरफोर्ड का बेस प्राइज 40 लाख रुपये था.
ब्रेक के बाद नीलामी एक बार फिर से शुरू हो गई है.


डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल को कोई खरीदार नहीं मिला. दोनों का बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये था.
50 लाख की बेस प्राइज वाले बरिंदर सरन को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा.


किंग्स इलेवन पंजाब ने 7 करोड़ 20 लाख की बोली लगाकर इंग्लैंड के सैम करेन को खरीदा. सैम करेन भारत के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे गए थे.
साउथ अफ्रीका के कॉलिन इंग्राम को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ 40 लाख में खरीदा.
वरुण चक्रवर्ती को 8 करोड़ 40 लाख रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा. 20 लाख रुपये था बेस प्राइज
शिवम दुबे को 5 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा. इस खिलाड़ी का बेस प्राइज सिर्फ 20 लाख रुपये था.
सरफराज खान को 25 लाख रुपये में पंजाब ने खरीदा.
देवदत्त को 20 लाख रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा.
मोहित शर्मा को 5 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा.
वरुण अरुण को 2.4 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
शमी को 4 करोड़ 80 लाख में किंग्ल इलेवन पंजाब ने खरीदा. पिछले सीजन में दिल्ली का हिस्सा थे.
लसिथ मलिंगा को 2 करोड़ रुपये में मुंबई ने खरीदा.
1.1 करोड़ रुपये में इशांत शर्मा को दिल्ली ने खरीदा.
जयदेव उनादकट का बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये था. जयदेव को 8.4 करोड़ राजस्थान ने खरीदा.
ऋद्धिमान साहा का बेस प्राइज 1 करोड़ रुपयेे है. 1.2 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा.
निकोलस पूरन को 4.2 करोड़ में पंजाब ने खरीदा. इस खिलाड़ी का बेस प्राइज 75 लाख रुपये था.
जॉनी बेयरस्टो 1.5 करोड़ के बेस प्राइज में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हैं.बेयरस्टो को 2.2 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.
नमन ओझा का बेस प्राइज 75 लाख रुपये हैं. इन्हें किसी ने नहीं खरीदा.
अक्षर पटेल को 5 करोड़ रुपये में दिल्ली ने खरीदा. इनका बेस प्राइज 1 करोड़ रुपये था.
1 करोड़ रुपये के बेस प्राइज में युवराज खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हैं. युवराज को किसी ने नहीं खरीदा.
क्रिस जोर्डन को 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइज में किसी ने नहीं खरीदा.
वेस्टइंडीज के आलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट को 5 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा. इनका बेस प्राइज 75 लाख रुपये था.
दूसरे सेट में क्रिस वोक्स को 2 करोड़ के बेस प्राइज में किसी ने नहीं खरीदा.
गुप्टिल को भी 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइज में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.
ब्रेडम मैकुलम को 2 करोड़ के बेस प्राइज में किसी ने नहीं खरीदा.
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हेटमायर को बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा.
हनुमा विहारी का बेस प्राइज 50 लाख रुपये है. राजस्थान ने विहारी के लिए 70 लाख रुपये की बोली लगाई है. हनुमा को 2 करोड़ रुपये में दिल्ली ने खरीदा.
इंग्लैंड के बल्लेबाज हेल्स 1.50 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ बोली के लिए उपलब्ध हैं. उन्हें खरीदने में भी किसी टीम ने रूचि नहीं दिखाई.
भारतीय टेस्ट बल्लेबाज पुजारा 50 लाख रुपये की कीमत में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हैं. पुजारा को भी किसी ने नहीं खरीदा.
सबसे पहले मनोज तिवारी 50 लाख रुपये की कीमत में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हैं. मनोज तिवारी के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई.
आज की नीलामी में 351 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी है. इनमें 228 भारतीय और 123 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
Hello and welcome to VIVO #IPLAuction.We're about to commence the day's proceedings shortly. Stay tuned.— IndianPremierLeague (@IPL) December 18, 2018



पिछले साल 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पर सभी टीमों की नज़र हो सकती है.
351 खिलाड़ियों के लिए नीलामी जयपुर में 3.30 बजे से शुरू होगी. इस बात की जानकारी आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी गई है.
डेढ़ करोड़ वाले बेस प्राइस में 10 खिलाड़ी हैं जिनमें सिर्फ एकमात्र भारतीय जयदेव उनादकट हैं. युवराज सिंह, ऋद्धिमान साहा 1 करोड़ के बेस प्राइज में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हैं. इशांत शर्मा ने अपना बेस प्राइज सिर्फ 75 लाख रुपये रखा है.
आज की बोली में नौ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. इनमें ब्रैंडन मैक्कलम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कोलिन इन्ग्राम, कोरी एंडरसन,एंजेलो मैथ्यूज और डार्सी शॉर्ट शमिल हैं. हैरानी वाली बात ये है कि टॉप बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में एक भी भारतीय शामिल नहीं है.
आज की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा 36.20 करोड़ रुपये की राशि है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सिर्फ 8.40 करोड़ रुपये हैं.
आज की नीलामी में सबसे ज्यादा नज़रे युवराज के भविष्य को लेकर टिकी हैं. पिछले सीजन में बेहद ही खराब प्रदर्शन करने के चलते पंजाब ने युवराज को रिटेन नहीं किया. युवराज ने अपना बेस प्राइज 1 करोड़ रुपये रखा है.


आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की बोली अब से कुछ देर बाद शुरू होने वाली है. इस नीलामी में 351 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा, जिनमें युवराज, स्टेन जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं.

बैकग्राउंड

Tags: IPL IPL Auction

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.