IPL AUCTION 2019: आईपीएल नीलामी से एक दिन पहले मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने रणजी ट्रॉफी मैच में बड़ौदा के स्पिनर स्वप्निल सिंह की पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर बल्लेबाजी की अपनी काबिलियत ज़ाहिर की जिसका उन्हें नीलामी में फायदा मिला. 20 लाख की बेस प्राइज़ वाले 25 साल के शिवम को आरसीबी ने 5 करोड़ रुपए की बड़ी रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है


अरमान जाफर, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की तरह दुबे स्कूली क्रिकेट से नहीं उबरे बल्कि उन्होंने वर्तमान रणजी सत्र में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को इस मुकाम पर पहुंचाया.





बाएं हाथ के बल्लेबाज दुबे ने मुंबई प्रीमियर लीग में अनुभवी स्पिनर प्रवीण तांबे पर लगातार पांच छक्के लगाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.


मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा कि वह पहले काफी मोटा था लेकिन उसने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है.


उन्होंने कहा, ‘‘दुबे ने आयु वर्ग की क्रिकेट खेलनी शुरू की लेकिन इसके बाद निजी कारणों से उन्होंने ब्रेक ले लिया. रणजी ट्राफी में डेब्यू से पहले वह अंडर-19, अंडर-23 क्रिकेट में खेले थे. वह अब अपनी क्रिकेट के प्रति काफी गंभीर हैं.’’


आपको बता दें कि इस बार 20 लाख रुपये के बेस ब्राइस वालों की सूची में कुल 213 खिलाड़ी हैं जो पहली बार लीग के लिए नीलामी में बिकने आए हैं. इन 213 खिलाड़ियों में 196 भारतीय और 17 विदेशी हैं. हालांकि, सभी खिलाड़ियों की किस्मत शिवम दुबे जैसी नहीं है.