IPL AUCTION 2019: इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है. पहले राउंड में वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ शेमरोन हेटमायर को आरसीबी ने 4 करोड़ 20 लाख की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. हेटमायर का बेस प्राइज़ 50 लाख रुपए था.


21 साल के हेटमायर ने 20 वनडे में करीब 38 की औसत से 758 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान तीन शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं. जबकि 6 टी-20 मैचों में उन्होंने वेस्टइंडीज़ के लिए 14.5 की औसत से 58 रन बनाए हैं. हेटमायर अपने लंबे लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने वनड में 30 छक्के और 10 टेस्ट मैचों में 22 छक्के जड़े हैं.





इस बार 50 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले कुल 62 खिलाड़ी नीलामी में उतरे हैं. इनमें से 18 भारतीय  हैं और 44 विदेशी खिलाड़ी हैं. ईपीएल के 12वें सीजन के लिए सात ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार नीलामी में उतरने जा रहे हैं और इनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये हैं. ये सातों खिलाड़ी विदेशी हैं.


30 लाख रुपये के बेस प्राइस वालों में कुल आठ खिलाड़ियों की बोली लगने जा रही है. इन आठ में से पांच भारतीय और तीन विदेश हैं. ये आठों खिलाड़ी पहली बार नीलामी का हिस्सा बनने जा रहे हैं.