IPL AUCTION 2019: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे युवराज सिंह को इस बार शुरुआती राउंड में कोई खरीदार नहीं मिला है. युवराज सिंह का बेस प्राइज़ 1 करोड़ था. बता दें कि साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने युवराज को 16 करोड़ रुपए में खरीदा था. पिछले सीज़न में युवराज किंग्स एलेवेन पंजाब की ओर से खेले थे.






युवराज ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 128 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने करीब 25 की औसत से 2652 रन बनाए हैं. इस दौरान युवी ने 12 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं उनकी गेंदबाज़ी की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल टी-20 करियर में 7.44 की इकनॉमी के साथ 36 विकेट लिए हैं.


एक करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में चार भारतीय सहित कुल 19 खिलाड़ी नीलामी में उतरे हैं. युवराज सिंह, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी का बेस प्राइस इस बार एक करोड़ रुपये हैं. युवराज और अक्षर को पंजाब ने इस साल रिटेन नहीं किया है. वहीं दिल्ली ने शमी से नाता तोड़ लिया है.


गौरतलब है कि इस नीलामी में इस बार घेरलू क्रिकेट में शामिल किए गए नौ नए राज्यों के खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा हैं. इनमें अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, उत्तराखंड और पुडुचेरी शामिल हैं. इसी साल बीसीसीआई ने इन नौ राज्यों को घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति दी थी.