IPL Auction 2020: कुल 338 खिलाड़ियों में से 62 खिलाड़ी ही बिके, जानें 8 टीमों ने किन- किन को किया शामिल
IPL 13 Auction: साल 2020 में होने वाले आईपीएल सीजन 13 की नीलामी अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. नीलामी की शुरूआत में 338 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था लेकिन अंत में सिर्फ 62 खिलाड़ी ही बिक पाए. इसमें 29 खिलाड़ी विदेशी निकले और सभी 8 फ्रैंचाइजी ने कुल 140 करोड़ रूपये इन खिलाड़ियों पर खर्च किए.
नई दिल्ली: साल 2020 के लिए आईपीएल के 13वें सीजन की नीलामी खत्म हो चुकी है. इस दौरान सभी 8 टीमों ने अब अपने अपने खिलाड़ियों को खरीद लिया है. इस दौरान सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस रहे जिन्हें 15.50 करोड़ रूपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा तो वहीं भारत की तरफ से सबसे महंगे खिलाड़ी पीयूष चावला रहे जिन्हें 6.75 करोड़ रूपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. टॉप 3 खिलाड़ी जिनकी कीमत सबसे ज्यादा रही उसमें पैट कमिंस, ग्लैन मैक्सवेल और क्रिस मोरिस शामिल रहे. तीनों को केकेआर, पंजाब और बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया
चेन्नई सुपर किंग्स
खिलाड़ी- पीयूष चावला (Rs 6.75 Crore), सैम करन (Rs 5.5 Crore), जोस हेजलवुड (Rs 2 Crore), आर साई किशोर (Rs 20 Lakhs)
दिल्ली कैपिटल्स
शिमरॉन हेटमायर (Rs 7.75 Crore), मार्कस स्टोइनिस (Rs 1 Crore), एलेक्स कैरी (Rs 2.4 Crore), जेसन रॉय (Rs 1.5 Crore), क्रिस वोक्स (Rs 1.5 Crore), मोहित शर्मा (Rs 50 Lakhs), तुषार देशपांडे (Rs 20 Lakhs), ललित यादव (Rs 20 Lakhs)
किंग्स 11 पंजाब
Here's a look at the TOP 10 BUYS ????????post some fierce bidding at the 2020 @Vivo_India #IPLAuction ???????????? pic.twitter.com/wxuFnBx4fq
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019
ग्लैन मैक्सवेल (Rs 10.75 Crore), शेल्डन कोट्रेल (Rs 8.5 Crore), रवि बिश्नोई (Rs 2 Crore), प्रभसिमरन सिंह (Rs 55 Lakhs), दीपक हूडा (Rs 50 Lakh), जेम्स नीशम (Rs 50 Lakh), ईशान पोरेल (Rs 20 Lakh), क्रिस जोर्डन(Rs 75 Lakhs), तजिंदर ढिल्लों (Rs 20 Lakhs)
कोलकाता नाइट राइडर्स
पैट कमिंस (Rs 15.5 Crore), इयॉन मोर्गन (Rs 5.25 Crore), वरूण चक्रवर्ती (Rs 4 Crore), टॉम बैंटन (Rs 1 Crore), राहुल त्रिपाठी (Rs 60 Lakh), प्रवीण तांबे (Rs 20 Lakhs), एम सिद्धार्थ (Rs 20 Lakh), क्रिस ग्रीन (Rs 20 Lakhs), निखिल नायक (Rs 20 Lakhs)
And that brings us to the END of the @Vivo_India #IPLAuction - Some interesting buys & big monies spent here in Kolkata. More to follow...???????? pic.twitter.com/NfaJKm2gyN
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019
मुंबई इंडियंस
नाथन कूल्टर नाइल (Rs 8 Crore), क्रिस लिन (Rs 2 Crore), सौरभ तिवारी (Rs 50 Lakh), मोहसीन खान (Rs 20 Lakhs), दिग्विजय देशमुख (Rs 20 Lakhs), प्रिंस बलवंत राय (Rs 20 Lakhs)
राजस्थान रॉयल्स
रॉबिन उथप्पा (Rs 3 Crore), जयदेव उनादकट (Rs 3 Crore), यशस्वी जायसवाल Jaiswal (Rs 2.4 Crore), कार्तिक त्यागी (Rs 1.3 Crore), एंड्र्यू टाई (Rs 1 Crore), टॉम करन (Rs 1 Crore), अनुज रावत (Rs 80 Lakh), डेविड मिलर (Rs 75 Lakh), ओशेन थॉमस (Rs 50 Lakhs), आकाश सिंह (Rs 20 Lakh), अनिरूद्ध जोशी(Rs 20 Lakhs)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
क्रिस मॉरिस (Rs 10 Crore), एरॉन फिंच (Rs 4.4 Crore), डेल स्टेन (Rs 2 Crores), केन रिचर्डसन (Rs 1.5 Crores), इसुरु उडाना (Rs 50 Lakhs), जोशुआ फिलिप (Rs 20 Lakhs), पवन देशपांडे (Rs 20 Lakhs)
सनराइजर्स हैदराबाद
मिचेल मार्श (Rs 2 Crore), प्रियम गर्ग (Rs 1.9 Crore), विराट सिंह (Rs 1.9 Crore), फैबियन एलन (Rs 50 Lakhs), संदीप बावानाका (Rs 20 Lakhs), अब्दुल सामद (Rs 20 Lakhs), संजय यादव (Rs 20 Lakhs)