IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन में बिस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. अब इस बात को लेकर उनके भाई इरफान पठान ने ट्वीट किया है. इरफान ने ट्वीट कर अपने भाई यूसुफ का साथ दिया है.
इरफान पठान ने ट्वीट किया,'' छोटी सी घटना आपके करियर के बारे में नहीं बता सकती. आप हमेशा से ही बेहतरीन रहे हैं, एक सच्चे मैच विनर. मैं हमेशा ही आपको बहुत प्यार करुंगा लाला.''
बता दें कि यूसुफ पठान का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था लेकिन इस कीमत पर उनके लिए किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.
बता दें कि 37 वर्षीय यूसुफ ने अपने करियर में 174 आईपीएल मैच खेले हैं. युसूफ आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2018 और 2019 सीजन में खेलते नजर आए थे, लेकिन इस साल की नीलामी से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
जहां एक ओर कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा तो वहीं कई खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे. नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों में यूसुफ पठान के अलावा भी कई और खिलाड़ी शामिल हैं. जिन खिलाड़ियों को ऑक्शन में निराशा हाथ लगी उनमें मनजोत कालरा, पवन देशपांडे, शाहरुख खान, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, स्टुअर्ट बिन्नी, जेसन होल्डर, विनय कुमार जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
सबसे महंगा खिलाड़ी बनने के बाद कमिंस ने कहा- KKR के साथ खेलने के लिए उत्साहित
IPL Auction 2020: कुल 338 खिलाड़ियों में से 62 खिलाड़ी ही बिके, जानें 8 टीमों ने किन- किन को किया शामिल
IPL 2020: इन पांच युवा भारतीय खिलाड़ियों पर ऑक्शन में बरसा जमकर पैसा, जानिए इनके नाम