एक्सप्लोरर

चुनाव परिणाम 2024

(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)

Vivo IPL Auction Highlights: 15.5 करोड़ रूपये के साथ इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे पैट कमिंस, 338 में 62 खिलाड़ी ही बिके

IPL Auction 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साल 2020 सीजन के लिए 13वें सीजन की नीलामी खत्म हो चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस आईपीएल के सभी सीजन के मुकाबले पहले सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रूपये में अपना बनाया. भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी पीयूष चावला रहे जिन्हें 6.75 करोड़ रूपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.

 IPL 13 Auction: साल 2020 में होने वाले आईपीएल सीजन 13 की नीलामी अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. नीलामी की शुरूआत में 338 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था लेकिन अंत में सिर्फ 62 खिलाड़ी ही बिक पाए. इसमें 29 खिलाड़ी विदेशी निकले और सभी 8 फ्रैंचाइजी ने कुल 140 करोड़ रूपये इन खिलाड़ियों पर खर्च किए. इस बीच जिस खिलाड़ी ने इस नीलामी में अपना नाम किया वो हैं ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस. पैट कमिंस एक ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रूपये में अपना बनाया. वहीं इसके बाद किंग्स 11 पंजाब ने सबसे बड़ी रकम वाले खिलाड़ी को अपने ग्रुप में शामिल किया जो ग्लैन मैक्सवेल थे. मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा गया. इसके बाद टॉप 3 सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ियों में गेंदबाज क्रिस मॉरिस रहे. जिन्हें 10 करोड़ रूपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा.इस दौरान भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी पीयूष चावला रहे जिन्हें 6.75 करोड़ रूपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.

यहां पढ़ें IPL ऑक्शन साल 2020 की सभी खास बातें:

और इसी के साथ खत्म हुआ साल 2020 में होने वाले 13वें सीजन की नीलामी. हमारे साथ लाइव अपडेट्स में जुड़ने के लिए आप सभी भी धन्यवाद.

अंत में विनय कुमार और केसरिक विलियम्स को किसी भी फ्रैंचाइजी ने अपने टीम में शामिल नहीं किया.

इंग्लैंड के ऑल राउंडर टॉम करन को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ रूपये में खरीदा

इसुरु उडाना को आरसीबी ने 50 लाख रूपये में खरीदा

निखिल नायक को कोलकाता ने उनके बेस कीमत यानी की 20 लाख रूपये में खरीदा

शाहबाज अहमद को आरसीबी ने 20 लाख रूपये में खरीदा

ललित यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रूपये में खरीदा

8:45- डेल स्टेन- बेस कीमत- 2 करोड़ रूपये

तीसरी बार डेल स्टेन को नीलामी में शामिल किया गया और इस बार RCB ने 2 करोड़ रूपये में खरीद लिया.

ब्रेक से वापसी

ऑक्शन में केकेआर के मालिक शाहरूख खान भी मौजद हैं. वो कुछ ही समय पहले नीलामी में जुड़े.

8:22- मार्कस स्टोइनिस- बेस कीमत- 1 करोड़ रूपये

स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उन्होंने 29 आईपीएल मैच में 15 विकेट लिए हैं. वहीं साल 2019 के आईपीएल के 10 मैच में 211 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 46 रन है. स्टोइनिस अपने ऑल राउंड प्रदर्शन से सबको चौंकाते हैं. अभी तक खेले गए 97 टी20 मैचों में उन्होंने 1725 रन बनाए हैं. उन्हें 4.8 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना बनाया.

8:21- साई किशोर- बेस कीमत- 20 लाख रूपये

साई किशोर को चेन्नई ने 20 लाख रूपये में खरीदा

8:20- तुषार देशपांडे - बेस कीमत- 20 लाख रूपये

दिल्ली कैपिटल्स ने बेस कीमत यानी की 20 लाख रूपये में खरीदा

8:19- प्रभसिमरन सिंह - बेस कीमत- 20 लाख रूपये

प्रभसिमरन ने 14 टी20 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 247 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 57 रन का है. उन्हें 55 लाख ने किंग्स 11 पंजाब ने खरीदा.

8:18- बलवंत राय- बेस कीमत- 20 लाख रूपये

बलवंत राय को मुंबई ने 20 लाख रूपये में खरीदा

8:17- पवन देशपांडे- बेस कीमत 20 लाख

आरसीबी ने 20 लाख रूपये में ही खरीदा

8:15- मोहित शर्मा - बेस कीमत- 50 लाख रूपये

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 50 लाख में खरीदा

8:14: संजय यादव - बेस कीमत- 20 लाख रूपये

सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रूपये में खरीदा

8:13- दिग्विजय देशमुख - बेस कीमत- 20 लाख रूपये

मुंबई इंडियंस ने बेस कीमत पर खरीदा

8:12- अनिरूद्ध जोशी - बेस कीमत- 20 लाख रूपये

जोशी को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रूपये में खरीदा

8:04- अब्दुल समाद - बेस कीमत- 20 लाख रूपये

सनराइजर्स हैदराबाद ने बेस कीमत यानी की 20 लाख रूपये में खरीदा

8:07- तजिंदर ढिल्लों- बेस कीमत- 20 लाख रूपये

तजिंदर ढिल्लों किंग्स 11 पंजाब में 20 लाख की बेस कीमत में बिके

8:03- प्रवीण तांबे- बेस कीमत- 20 लाख

केकेआर ने तांबे को 20 लाख रूपये में अपना बनाया

8:01- केन रिचर्डसन - बेस कीमत- 1.5 करोड़ रूपये

केन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी है. उन्होंने आईपीएल के 14 मैचों में कुल 18 विकेट लिए है. यहां उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 3 विकेट है. केन साल 2019 के आईपीएल में नहीं खेले थे. इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 15 मैचों में कुल 17 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 3 विकेट है. इंटरनेशनल मैचों में केन का इकनॉमी 7.98 का रहा है. उन्हें 4 करोड़ रूपये में बैंगलोर ने अपना बनाया.

8:04- ओशेन थॉमस - बेस कीमत- 50 लाख रूपये

थॉमस को राजस्थान ने 50 लाख रूपये में खरीदा

7:55- क्रिस जॉर्डन - बेस कीमत- 75 लाख रूपये

आईपीएल के 11 मैचों में इस खिलाड़ी ने 12 विकेट लिए हैं. क्रिस जोर्डन इंग्लैंड के टी20 स्पेशलिस्ट हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 6 रन देकर 4 विकेट हैं. उन्हें 3 करोड़ रूपये में किंग्स 11 पंजाब ने खरीदा.

7:53- फेबियन एलन- बेस कीमत- 50 लाख रूपये 

50 लाख रूपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा

7:53- टॉम बैंटन- बेस कीमत 1 करोड़ रुपये

केकेआर ने 1 करोड़ रूपये में अपना बनाया

7:51- मोहसिन खान 20 लाख रूपये में मुबई इंडियंस के हुए

7:51- जोशुआ फिलिप 20 लाख रूपये में आरसीबी के पास गए

7:49- क्रिस ग्रीन 20 लाख रूपये में केकेआर के हुए

7:47- संदीप बावानाक को सनराइजर्स ने 20 लाख रूपये में खरीदा

1 घंटे के ब्रेक के बाद एक बार फिर वापसी हो चुकी है

6:41- जोस हेजलवुड- बेस कीमत- 2 करोड़ रूपये

जोस हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल नहीं खेला है. उन्हें चेन्नई ने 2 करोड़ रूपये में खरीदा.

6:36- जेम्स नीशम- बेस कीमत- 50 लाख रूपये

जेम्स न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर हैं. टी20 के कुल 113 मैचों में उन्होंने 106 विकेट लिए हैं. उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने बेस कीमत पर खरीदा.

6: 33- मिचेल मार्श- बेस कीमत- 2 करोड़ रूपये

मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी है. उन्होंने आईपीएल के 20 मैचों में अब तक 20 विकेट लिए हैं. उन्हें 2 करोड़ रूपये में सनराइजर्स ने खरीदा.

6:27- सौरभ तिवारी- बेस कीमत- 50 लाख

मुंबई इंडियंस ने बेस कीमत पर सौरभ को खरीदा.

6:27- डेवि़ड मिलर- बेस कीमत- 75 लाख

डेविड मिलर को राजस्थान ने 75 लाख रुपये में खरीदा.

6:18- शिमरॉन हेटमायर- बेस कीमत- 50 लाख

हेटमायर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वो वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक कुल 50 मैच खेले हैं जहां उनके नाम कुल 1033 रन हैं. उनका बेस्ट स्कोर 100 का है. आईपीएल के 5 मैच में इस खिलाड़ी ने अब तक 90 रन बनाए हैं. हेटमायर को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.75 करोड़ में खरीदा.

5:59- रवि बिश्नोई- बेस कीमत- 20 लाख

रवि ने अब तक सिर्फ 6 टी20 खेले हैं जहां उन्होंने 6 विकेट लिए हैं. रवि का बेस्ट प्रदर्शन 20 विकेट लेकर 2 विकेट है. उन्हें किंग्स 11 पंजाब ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.

5:56-  एम सिद्धार्थ- बेस कीमत- 20 लाख रुपये

सिद्धार्थ को केकेआर ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

5:54- ईशान पोरेल- बेस कीमत 20 लाख रुपये

ईशान को उनके बेस कीमत पर किंग्स 11 पंजाब ने खरीदा.

5: 52- कार्तिक त्यागी- बेस कीमत- 20 लाख

कार्तिक त्यागी की उम्र 19 साल है. उन्होंने आज तक आईपीएल नहीं खेला. उनका ये पहला सीजन होगा. कार्तिक तेज गेंदबाज हैं. उन्हें 1.3 करोड़ रुपये में राजस्थान ने खरीदा.

5:50- आकाश सिंह- बेस कीमत- 20 लाख रुपये

आकाश सिंह ने अब तक सिर्फ 1 टी20 खेला है. उन्हें रॉयल्स ने 20 लाख में लिया.

5:42- अनुज रावत- बेस कीमत- 20 लाख

अनुज रावत का ये पहला आईपीएल होगा. उन्होंने अब तक कुल 15 टी20 खेले हैं जहां उनके 235 रन हैं. उनका बेस्ट स्कोर 88 रन का है. उन्हें राजस्थान ने 80 लाख रुपये में खरीदा.

5:35- यशस्वी जायसवाल- बेस कीमत- 20 लाख रुपये

जायसवाल की उम्र बस 17 साल है. उनका ये पहला आईपीएल है. वो अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जायसवाल शुरू से ही छाए हुए हैं. इस सीजन के लिए उन्हें 2.4 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने अपना बनाया.

5:37- वरूण चक्रवर्ती- बेस कीमत- 30 लाख रुपये

वरूण एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं वो पिछला सीजन पंजाब के साथ खेले थे. उन्होंने आईपीएल में बस एक मैच खेला है जहां उनके नाम सिर्फ एक विकेट है. उन्हें 4 करोड़ रुपये में केकेआर ने अपना बनाया.

5:35- दीपक हूडा- बेस कीमत- 40 लाख

दीपक हूडा ने अब तक कुल 61 आईपीएल मैच खेले हैं. हूडा को 50 लाख में पंजाब ने खरीदा

5:32- प्रियम गर्ग- बेस कीमत- 20 लाख

प्रियम गर्ग अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान हैं. उन्होंने अब तक कुल 11 टी20 खेले हैं जहां उनके 227 रन हैं. उनका बेस्ट स्कोर 59 रनों का है. उनका ये पहला आईपीएल सीजन है. प्रियम को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा.

5:30- विराट सिंह- बेस कीमत- 20 लाख

विराट ने अब तक कुल 56 टी20 खेले हैं जहां उनके 1552 रन हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 81 रनों का है. विराट सिंह का ये पहला आईपीएल सीजन होगा. विराट को 1.9 करोड़ रूपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.

5:29- राहुल त्रिपाठी- बेस कीमत- 20 लाख

राहुल त्रिपाठी ने अबतक हुए 72 टी20 में कुल 1501 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट 93 रन है. केकेआर ने त्रिपाठी को 60 लाख रूपये में अपना बनाया.

5:09- पीयूष चावला- बेस कीमत- 1 करोड़ रुपये

पीयूष चावला एक शानदार भारतीय स्पिनर हैं. आईपीएल के 157 मैचों में उन्होंने 150 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट है. वहीं सभी टी20 की बात करें तो 237 मैचों में उ्होंने 251 विकेट लिए हैं जहां उनका बेस्ट 17 रन देकर 4 विकेट है. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

5:04- शेल्डन कोट्रेल- बेस कीमत- 50 लाख

शेल्डन कोट्रेल वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज हैं. अभी तक उन्होंने आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है. कुल 83 टी20 में उन्होंने अपने खाते में 117 विकेट डाले हैं. वहीं इंटरनेशनल टी20 के 22 मैचों में उनके नाम कुल 30 विकेट हैं. उनका इंटरनेशनल बेस्ट प्रदर्शन 28 रन देकर 4 विकेट है. उन्हें 8.5 करोड़ रुपये में किंग्स 11 पंजाब ने अपना बनाया.

5:00- नाथन कूल्टर नाइल- बेस कीमत- 1 करोड़ रुपये

नाथन कूल्टर नाइल ने आईपीएल के 26 मैचों में कुल 36 विकेट लिए हैं. वहीं साल 2019 के आईपीएल में वो नहीं खेले थे. सभी टी20 के 108 मैचों में उनके नाम 130 विकेट हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 8 करो़ड़ रुपये में खरीदा.

4:55- जयदेव उनादकट- बेस कीमत- 1 करोड़ रुपये

साल 2018 सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्होंने आईपीएल साल 2019 के 11 मैचों में कुल 10 विकेट लिए हैं. वहीं सभी टी20 के 134 मैचों में 168 विकेट लिए हैं. उन्हें 3 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.

4:54- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेस स्टेन को भी किसी फ्रैंचाइजी ने अपना नहीं बनाया. उनका बेस कीमत 2 करोड़ रुपये.

4:53- वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शाय होप को किसी ने नहीं खरीदा वो अनसोल्ड रहे.

4:46- एलेक्स कैरी- बेस कीमत- 50 लाख

कैरी ने अबतक कुल 60 टी20 खेले हैं जहां उनके 1182 रन हैं. उनका बेस्ट स्कोर 100 है. वहीं इंटरनेशनल टी20 में उनके 25 मैचों में 125 रन हैं. एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर हैं. उन्हें 2.4 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने बनाया.

4:45- ब्रेक से वापसी हो चुकी है

4:33- पहले सेशन के सबसे महंगे खिलाड़ी 

पैट कमिंस- कोलकाता- 15.50 करोड़

ग्लैन मैक्सवेल- पंजाब- 10.75 करोड़

क्रिस मॉरिस- आरसीबी- 10 करोड़

सैम करन- चेन्नई- 5.50 करोड़

इयॉन मोर्गन- केकेआर- 5.25 करोड़

एरॉन फिंच- आरसीबी- 4.40 करोड़

4:16- क्रिस मॉरिस- बेस कीमत- 1.5 करोड़ रुपये

क्रिस के आईपीएल के 61 मैचों में कुल 69 विकेट हैं. वहीं साल 2019 में उन्होंने 9 मैचों में 13 विकेट लिए थे. मॉरिस का बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट है. कुल टी20 में उनके 190 मैचों में कुल 237 विकेट हैं. उन्हें आरसीबी ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा.

4:14- सैम करन- बेस कीमत- 1 करोड़ रुपये

सैम करन ने सभी 69 टी20 में 63 विकेट लिए हैं. सैम करन को चेन्नई ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

4:03- पैट कमिंस- बेस कीमत- 2 करोड़ रुपये

पैट कमिंस को लेकर ये कहा जा रहा था कि वो इस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे. उन्होंने 77 टी20 मैचों में कुल 92 विकेट लिए हैं. वहीं इंटरनेशनल टी20 में यानी की 25 में 32 विकेट लिे हैं. पैट कमिंस को कोलकाता ने 15.50 करोड़ रुपये में अपना बनाया.

4:00- क्रिस वोक्स- बेस कीमत 1.5 करोड़ रुपये

क्रिस वोक्स ने अबतक 111 टी20 खेले हैं जहां उनके 803 रन हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ रुपये में लिया.

3:51- ग्लैन मैक्सवेल- बेस कीमत 2 करोड़ रुपये

ग्लैन मैक्सवेल ने अबतक आईपीएल में हमेशा अच्छा किया है. फिलहाल वो रिक्वर हो रहे हैं. उन्होंने अबतक कुल 251 टी20 मैच खेले हैं.  साल 2019 में उन्होंने आईपीएल नहीं खेला था.  आईपीएल के 69 मैचों में उन्होंने 1397 रन बनाए हैं वहीं झोली में 16 विकेट भी हैं. उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में अपना बनाया.

3:45- एरॉन फिंच- बेस कीमत 1 करोड़ रुपये

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिमिटेड ओवर के कप्तान ने अभी तक सबसे ज्यादा मैच साल 2019 में खेला है. उन्होंने अब तक 75 मैचों में 1737 रन बनाए हैं. उन्हें आरसीबी ने 4.40 करोड़ रुपये में अपना बनाया.

3:44- जेसन रॉय- 1.5 करोड़ रुपये

दिल्ली कैपिटल्स ने रॉय को उनकी बेस कीमत पर खरीदा

3:43- चेतेश्वर पुजारा- बेस कीमत 50 लाख रुपये

पुजारा को भी किसी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा वो भी अनसोल्ड रहे.

3:42- हनुमा विहारी- बेस कीमत-50 लाख

विहारी ने हाल ही में भारतीय टीम की तरफ से काफी रन बनाए हैं लेकिन इस बार उन्हें किसी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा. वो अनसोल्ड रहे.

3:40- रॉबिन उथप्पा- भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी

उथप्पा की बेस कीमत 1.50 करोड़ रुपये है जहां उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा है.

3:39- इयॉन मोर्गन

इयॉन मोर्गन की बेस कीमत 1.5 करोड़ रुपये थी. यहां केकेआर ने इयॉन मोर्गन को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया गया है.

3:38- सबसे पहले खिलाड़ी क्रिस लिन?

क्रिस लिन मुंबई इंडियंस की टीम में 2 करोड़ यानी की अपने बेस कीमत पर बिके.

3:27- कौन हो सकता है इस साल का सबसे महंगा खिलाड़ी?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट डीन जोन्स को लगता है कि उन्हीं के देश के खिलाड़ी पैट कमिंस 11 करोड़ रुपये में बिक सकते हैं. कमिंस पिछले कुछ समय से काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. देखते हैं जोन्स कितना सही साबित होते हैं.

3:19- सभी टीमें अब कमरे के अंदर घुस रही हैं, बस कुछ ही मिनटों में शुरू होने वाला है इस साल का सबसे बड़ा एक्शन. आप इस वातावरण को अभी से महसूस कर सकते हैं.

3:13- चेन्नई सुपर किंग्स के पास कुल 14.60 करोड़ रूपये है. ऐसे में टीम तेज गेंदबाज और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज चुन सकती है. यहां टीम एक बड़े खिलाड़ी को जरूर लेने के बारे में सोचेगी. 

3:06- क्या एक बार फिर सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं जयदेव उनादकट?

साल 2018 में जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ में अपना बनाया था. इस दौरान वो सबसे महंगे खिलाड़ी थे. लेकिन क्या इस बार भी वो ऐसा कुछ कमाल कर पाएंगे?

3:04- ठीक 26 मिनट के भीतर शुरू होने वाला है इस साल का सबसे बड़ा एक्शन

3:01- रिकी पॉन्टिंग ने किया खुलासा, फ्रैंचाइजी किस तरह के खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

2:05- नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस की टीम

रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्विंटन डी कॉक, मिशेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, कृणाल पंड्या, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चहर, ईशान किशन, अनुकुल रॉय, धवल कुलकर्णी, आदित्य तरे, शेरफेन रदरफोर्ड, जयंत यादव

1:58- नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, संदीप वारियर, हैरी गर्नी, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्धेश लाड

1:53- RCB डायरेक्टर माइक हेसन ने नीलामी से पहले बताया अपना प्लान

''हम पहले से ही इसकी तैयारी कर रहे थे. इसके लिए हम मॉक नीलामी भी कर रहे थे. वहीं कई दिनों से हम खिलाड़ियों को लेकर रिसर्च कर रहे हैं कि कौन खिलाड़ी कहां फिट बैठ सकता है और हमारी टीम के बेहतर साबित हो सकता है.''

1:40- विदेशी तेज गेंदबाजों के लिए साबित हो सकता है सुनहरा दिन

आईपीएल फ्रैंचाइजी की लिस्ट में भारतीय पेसर्स तो हैं ही लेकिन इस बीच विदेशी पेसर्स की मांग सबसे ज्यादा है जिसमें सबसे बड़ा नाम पैट कमिंस का है. पैट कमिंस हर टीम की लिस्ट में हैं. वहीं ऑलराउंडर की डिमांड भी सबसे ज्यादा है.

1:36- 6 नए खिलाड़ियों को IPL नीलामी में किया गया शामिल

विनय कुमार, अशोक डिंडा, मैथ्यू वेड, रॉबि बिस्ट, संजय यादव और जेक वेदरॉल्ड को इस साल के नीलामी में जोड़ा गया है. अब खिलाड़ियों की कुल सूची 338.

1:27-  सबसे उम्रदराज भी और सबसे युवा भी रेस में

भारत के 48 साल के प्रवीण तांबे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं वहीं सबसे युवा खिलाड़ी अफगानिस्तान के नूर अहमद हैं. नूर अहमद की उम्र मात्र 14 साल है. तांबे ने 33 मैच खेले हैं और 28 विकेट लिए हैं. इसमें उनके नाम एक हैट्रिक भी शामिल है. वहीं नूर एक चाइनामैंन गेंदबाज हैं जिनका बेस कीमत 30 लाख रूपये है.

12:59- वसीम जाफर को बनाया गया किंग्स 11 पंजाब का बैटिंग कोच

लेजेंड्री ओपनर वसीम जाफर को आईपीएल टीम किंग्स 11 पंजाब का बल्लेबाजी कोच बना दिया गया है. फ्रेंचाइजी ने इस बात का एलान अपनी वेबसाइट पर की जहां जाफर के नए प्रोफाइल के बारे में सूचना दी गई. और पढ़ें 

12:40- IPL की शुरूआत होने में बस कुछ ही समय बाकी है. ऐसे में कोलकाता में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. यहां टीमों के फैंचाइजी बस कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं जहां 338 खिलाड़ियों की नीलामी होगी. ऐसे में पल पल के लाइव अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें.

 
और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

UP ByPolls 2024: यूपी उपचुनाव में 9 सीटों की काउंटिंग से पहले बीजेपी का बड़ा दावा, अखिलेश पर बरसे सांसद
यूपी उपचुनाव में 9 सीटों की काउंटिंग से पहले बीजेपी का बड़ा दावा, अखिलेश पर बरसे सांसद
Maharashtra-Jharkhand Assembly Election Results 2024: आ गया पहला रुझान, जानिए महाराष्ट्र-झारखंड में कौन आगे कौन पीछे
आ गया पहला रुझान, जानिए महाराष्ट्र-झारखंड में कौन आगे कौन पीछे
UP By-Election Results 2024 Live: यूपी उपचुनाव में बदला समीकरण, रुझानों में बीजेपी 6 और सपा 3 सीट पर आगे
Live: यूपी उपचुनाव में बदला समीकरण, रुझानों में बीजेपी 6 और सपा 3 सीट पर आगे
Zomato In Sensex: जोमैटो हुआ बीएसई सेंसेक्स में शामिल, 23 दिसंबर से इंडेक्स में करेगा ट्रेड, निफ्टी 50 में भी हो सकता है शामिल
जोमैटो हुआ बीएसई सेंसेक्स में शामिल, 23 दिसंबर से इंडेक्स में करेगा ट्रेड, निफ्टी 50 में भी हो सकता है शामिल
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Maharashtra Election Result : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों का समय आया, कुछ ही देर में पहला रुझानUP Byelection Result : यूपी उपचुनाव के नतीजों में मीरापुर से RLD को बड़ी बढ़त! | Akhilesh YadavAssembly Election Result : महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरूAssembly Election Result : विधानसभा चुनाव के नतीजों की घड़ी आई, बस कुछ ही देर में पहला रुझान

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
UP ByPolls 2024: यूपी उपचुनाव में 9 सीटों की काउंटिंग से पहले बीजेपी का बड़ा दावा, अखिलेश पर बरसे सांसद
यूपी उपचुनाव में 9 सीटों की काउंटिंग से पहले बीजेपी का बड़ा दावा, अखिलेश पर बरसे सांसद
Maharashtra-Jharkhand Assembly Election Results 2024: आ गया पहला रुझान, जानिए महाराष्ट्र-झारखंड में कौन आगे कौन पीछे
आ गया पहला रुझान, जानिए महाराष्ट्र-झारखंड में कौन आगे कौन पीछे
UP By-Election Results 2024 Live: यूपी उपचुनाव में बदला समीकरण, रुझानों में बीजेपी 6 और सपा 3 सीट पर आगे
Live: यूपी उपचुनाव में बदला समीकरण, रुझानों में बीजेपी 6 और सपा 3 सीट पर आगे
Zomato In Sensex: जोमैटो हुआ बीएसई सेंसेक्स में शामिल, 23 दिसंबर से इंडेक्स में करेगा ट्रेड, निफ्टी 50 में भी हो सकता है शामिल
जोमैटो हुआ बीएसई सेंसेक्स में शामिल, 23 दिसंबर से इंडेक्स में करेगा ट्रेड, निफ्टी 50 में भी हो सकता है शामिल
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा 9वां झटका, हर्षित राणा ने नाथन लियोन को भेजा पवेलियन; 79 रन पर पहुंचा स्कोरबोर्ड
ऑस्ट्रेलिया को लगा 9वां झटका, हर्षित राणा ने नाथन लियोन को भेजा पवेलियन
एयर पॉल्यूशन के कारण किडनी पर पड़ता है बुरा असर, जानें लक्षण और बचाव का तरीका
एयर पॉल्यूशन के कारण किडनी पर पड़ता है बुरा असर, जानें लक्षण और बचाव का तरीका
छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, कार पिकअप से टकराई, हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, कार पिकअप से टकराई, हालत गंभीर
Study Abroad: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में मिल रहा फ्री कोर्स का मौका, ये कोर्स हैं शामिल
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में मिल रहा फ्री कोर्स का मौका, ये कोर्स हैं शामिल
Embed widget