नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) को मुंबई इंडियंस की टीम ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. IPL ऑक्शन में सबसे पहली बोली क्रिस लिन की लगी. इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने क्रिस लिन को रिलीज किया था. पिछले संस्करण में क्रिस लिन को केकेआर ने 9.6 करोड़ रुपये में खरीदा था.


क्रिस लिन ने आईपीएल में अब तक 41 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.68 की औसत से 1280 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में 10 अर्धशतक जड़ चुके हैं. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 93 रन है. 29 वर्षीय क्रिस लिन के इंटरनेशल करियर की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से 4 वनडे मैचों में 18.75 की औसत 75 रन बनाए हैं. वहीं 18 टी-20 मैचों में लिन 19.40 की औसत से 291 रन बना चुके हैं. क्रिस लिन को खरीदने के लिए किसी और टीम ने बोली नहीं लगाई, इसके साथ ही मुंबई इंडियंस ने उन्हें आसानी से खरीद लिया.


क्रिस लिन को खरीदने के लिए किसी और टीम ने बोली नहीं लगाई, इसके साथ ही मुंबई इंडियंस ने उन्हें आसानी से खरीद लिया. क्रिस लिन ने साल 2012 में IPLमें पदार्पण किया था. उस टाइम वह डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेले थे. हालांकि, वह केवल एक ही मैच खेल पाए थे. जिसके बाद वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से खेले.


यह भी पढ़ें


WATCH: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने BSF के सामने वाघा बॉर्डर पर की बदतमीज़ी


IPL Auction 2020: सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी प्लेयर बने पैट कमिंस, KKR ने 15.50 करोड़ में खरीदा