IPL Auction 2020: वसीम जाफर को बनाया गया किंग्स 11 पंजाब का बैटिंग कोच
वसीम जाफर फिलहाल रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के लिए खेलते हैं. उन्हें साल 2008 में आईपीएल में आरसीबी ने लिया था लेकिन वो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए. अब उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब का बैटिंग कोच बनाया गया है.
नई दिल्ली: लेजेंड्री ओपनर वसीम जाफर को आईपीएल टीम किंग्स 11 पंजाब का बल्लेबाजी कोच बना दिया गया है. फ्रेंचाइजी ने इस बात का एलान अपनी वेबसाइट पर की जहां जाफर के नए प्रोफाइल के बारे में सूचना दी गई. पूर्व भारतीय ओपनर ने इस डील को तब साइन किया जब किंग्स 11 पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने उनसे बात की.
वसीम जाफर ने कहा कि, '' कुंबले मेरे पास आए थे. मैं काफी गर्व महसूस करता हूं कि मैं भारत के लिए उनकी कप्तानी में खेला था. मुझे कुंबले से काफी कुछ सीखने को मिला. हालांकि फिलहाल मैं बांग्लादेश को कोचिंग दे रहा हूं. लेकिन मेरे लिए ये मौका काफी शानदार है और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं.
41 साल का महाराष्ट्र का ये क्रिकेटर अभी भी विदर्भ के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलता है. फिलहाल ये क्रिकेट नागपुर में मैच खेल रहा जहां टीम के लिए 60 रन बना चुके हैं, जाफर पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो 150 रणजी मैच खेल चुके हैं. तो वहीं अब पहले ऐसे क्रिकेटर बनने जा रहे हैं जो 20,000 रन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बना लेंगे. इस टारगेट से वो फिलहाल 853 रन दूर हैं.
जाफर ने साल 2008 में आईपीएल खेला था जब आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम के लिए खरीदा था लेकिन वो ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और 6 मैचों में सिर्फ 115 रन ही बना पाए. इस दौरान उनका एवरेज 19.16 का था. जाफर ने कहा कि आईपीएल के दौरान उन्हें कई खिलाड़ियों से सीखने को मिला. वहीं कई युवा खिलाड़ियों को भी मैं सीखाकर काफी खुश हूं.