IPL 2020: आईपीएल 2020 की नीलामी में कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली. कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा. जहां पैट कमिंस सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे तो वहीं पीयूष चावला भारतीय खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिके. इस बार कई युवाओं को भी खरीदा गया है. आइए जानें ऑक्शन में सबसे महंगे बिके 5 युवा भारतीय क्रिकेटरों के बारे में...


1-मुश्ताक अली ट्रोफी में दोहरा शतक जड़ने वाले यशस्वी को 2.4 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.


2-19 वर्षीय रवि पर किंग्स XI पंजाब ने दांव लगाया. उन्हें दो करोड़ में खरीदा गया.


3- प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. वह फिलहाल भारतीय अंडर 19 टीम के कोच भी हैं.


4- विराट सिंह वो भारतीय युवा खिलाड़ी हैं जिनको सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है. उनकी बोली 1.9 करोड़ रुपये लगाई गई है.


5-कार्तिक त्यागी इस लिस्ट में 5वें नंबर पर रहे.वह अगला सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.3 करोड़ा में खरीदा है.


IPL में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे कमिंस


कमिंस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी और इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्होंने बेन स्टोक्स को पीछे किया. स्टोक्स को 2017 में 14.50 करोड़ रुपये में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने लिया था. कमिंस दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ आए थे. कमिंस के पास युवराज को सिंह को पीछे छोड़ आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का मौका आया था लेकिन वह चूक गए. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.


ये भी पढ़ें
सबसे महंगा खिलाड़ी बनने के बाद कमिंस ने कहा- KKR के साथ खेलने के लिए उत्साहित
IPL Auction 2020: कुल 338 खिलाड़ियों में से 62 खिलाड़ी ही बिके, जानें 8 टीमों ने किन- किन को किया शामिल